Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
अक्षय कुमार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसमें 26 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। सुरक्षा बल और मेडिकल टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई है। भारतीय सेना विक्टर फोर्स और स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ द्वारा ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से बात की और उन्हें घटनास्थल का दौरा करने को कहा है। इसी बीच, अक्षय कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपना दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट पर इस हमले की कड़ी निंदा की है।

अक्षय कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले पर किया रिएक्ट

एक्स (ट्विटर) पर अपना दुख व्यक्त करते हुए बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने लिखा, ‘पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बारे में जानकर हैरान हूं। इस तरह से निर्दोष लोगों को मारना सरासर दुष्टता है। मैं उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।’ आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है। इस घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बयान जारी करते हुए इस घटना की निंदा की है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। इस आतंकी हमले से हलचल मच गई है और पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत देश के तमाम मशहूर हस्तियां ने इस घटना की निंदा की है। ये दुखद घटना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसराणा में घटी है।

पहलगाम आतंकी हमला का जिम्मेदार कौन?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसराणा से दिल दहला देने वाली आतंकवादी घटना की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) ने ली है। बता दें कि आतंकवादियों ने 3-5 मिनट तक अंधाधुंध गोलीबारी की और फिर घटनास्थल से फरार हो गए।

अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट

इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार हाल ही में आर माधवन और अनन्या पांडे के साथ ‘केसरी 2’ में नजर आए। इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV