Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 06, 2025, 19:00 IST

एक्शन के दौर में रोमांटिक फिल्म से डेब्यू करने वाले स्टार ऋषि कपूर ने डेब्यू फिल्म से ही बड़े बड़े स्टार का स्टारडम हिला दिया था. अपने करियर में वह ज्यादातर रोमांटिक फिल्मों में ही नजर आए. उन्होंने कई हिट फिल्म…और पढ़ें

पिता के लिए वरदान बना था ये एक्टर

हाइलाइट्स

  • ऋषि कपूर ने फिल्म ‘बॉबी’ से डेब्यू किया था.
  • 1985 में फिल्म ‘तवायफ’ में ऋषि कपूर को खूब तारीफें मिलीं.
  • ऋषि कपूर ने 1989 में विनोद खन्ना को फिल्म ‘चांदनी’ में टक्कर दी थी.

नई दिल्ली. ऋषि कपूर ने पिता की फिल्म बॉबी से डेब्यू किया था. इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया उनके साथ नजर आई थीं. अपनी पहली फिल्म से ही वह इंडस्ट्री के सरताज बन गए थे. लेकिन साल 1985 में उन्होंने पूनम ढिल्लो के साथ एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसके बाद अंडरवर्ल्ड में भी उनकी सफलता के चर्चे होने लगे थे.

ऋषि कपूर ने अपने दौर में तकरीबन हर मशहूर हीरोइन के साथ पर्दे पर रोमांस किया और हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दीं. इन्होंने अपनी जिंदगी को एक किताब में भी ढाला, जिसका नाम इसके एक हिट गाने के बोल पर रखा गया.फिल्मी बैकग्राउंड से आए दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं ऋषि कपूर ने करियर में एक ऐसी भी फिल्म की थी, जिसके बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम भी उनके दीवाने हो गए थे.

‘मैं तो इन्हें छू भी नहीं सकता’, असल जिंदगी में लगता है भाई, पर्दे पर करनी पड़ी अपनी ही ‘आपा’ के साथ ‘जबरदस्ती’

धर्मेंद्र, जितेंद्र और विनोद खन्ना को दी थी टक्कर
ऋषि कपूर ने 1970 के दशक से लेकर 1990 तक के दौर में ना सिर्फ अपनी रोमांटिक हीरो की छवि से दर्शकों के दिल जीता, बल्कि उन्होंने हर उस दौर के दिग्गज अभिनेताओं जैसे अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और विनोद खन्ना के बीच अपनी अलग जगह बनाई थी. साल 1989 में तो उन्होंने विनोद खन्ना संग फिल्म चादंनी में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने विनोद खन्ना की तगड़ी टक्कर दी थी.

इस रोल के बाद दाउद इब्राहिम हो गए थे फिदा
यूं तो ऋषि कपूर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है. लेकिन सा्ल 1985 में उन्होंने फिल्म ‘तवायफ’ में ऐसा काम किया कि उन्हें खूब तारीफें मिली बी. आर. चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋषि कपूर, रति अग्निहोत्री, पूनम ढिल्लों, अशोक कुमार, कादर खान, दीपक पाराशर, शशिकला, सुषमा सेठ, असरानी, शम्मी, इफ्तेखार और युनुस परवेज जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था. ऋषि कपूर ने अपनी किताब में यह भी बताया कि दाऊद को उनकी एक फिल्म बहुत पसंद थी, दाऊद को यह फिल्म इसलिए भी खास लगी क्योंकि इसमें ऋषि का किरदार दाऊद नाम का था.

बता दें एक्टर ने अपनी किताब में लिखा था कि उन्हें नहीं पता कि बाद में दाऊद के साथ क्या हुआ कि वह इतना बदल गया और मुंबई ब्लास्ट जैसे खतरनाक कांड को अंजाम दिया.लेकिन उस वक्त उन्होंने उनके काम को काफी पसंद किया था और उनके काम की तारीफ की थी.

homeentertainment

न अमिताभ-न धर्मेंद्र-न राजेश खन्ना, इस सुपरस्टार का दीवाना था अंडरवर्ल्ड..

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18