Source :- KHABAR INDIATV
54 वर्षीय सैफ अली खान गुरुवार को हमले का शिकार हुए। चाकू घोंप कर हलावर ने एक्टर पर उनके ही आवास में अटैक किया। इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सैफ अली खान की सर्जरी की गई। फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं। फिलहाल उन्हें डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में रखा गया है। लीलावती अस्पताल प्रशासन ने भी उनकी हेल्थ अपडेट कुछ वक्त पहले ही जारी की। इस मामले में पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच सैफ अली खान के परिवार की भी चर्चा होने लगी है। एक्टर के बारे में लोग विस्तार से जानना चाहते हैं। आज हम आपको उनके नामी खानदान के बारे में बताएंगे।
अब तक परिवार में हुए 10 नवाब
सैफ अली खान एक नवाब परिवार से आते हैं। उनका परिवार पटौदी रियासत पर राज करता था। उनके खानदान में 10 नवाब हुए। सैफ को 2011 में पटौदी के 10वें नवाब के रूप में एक पगड़ी समारोह के दौरान अभिषेक किया गया था, जहां 52 गांव के मुखियाओं ने उन्हें एक सफेद पगड़ी बांधी थी। हालांकि वह अनिच्छुक थे, लेकिन उन्होंने ग्रामीणों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए यह उपाधि स्वीकार कर ली। सैफ की मां शर्मिला टैगोर और बहनें सोहा और सबा अली खान समारोह में शामिल हुई थीं। उनके पिता अंतिम मान्यता प्राप्त नवाब थे, फेफड़ों के संक्रमण से उनकी मौत हुई थी। भोपाल और दिल्ली में इनकी रियासत के दो पटौदी पैलेस है, जो शानदार हैं।
कैसे हुई पटौदी वंश की शुरुआत
पटौदी वंश की शुरुआत साल 1804 में हुई थी, जब फैज तलब खान को पटौदी रियासत दी गई थी। जबकि भारत में 26वें संशोधन के माध्यम से शाही उपाधियों को समाप्त कर दिया गया था, सैफ के दादा, इफ्तिखार अली खान पटौदी अंतिम शासक थे। वो एक क्रिकेटर थे, उन्होंने भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए खेला, जबकि सैफ के पिता ने सिर्फ 21 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की, जो 2004 तक सबसे कम उम्र के कप्तान का रिकॉर्ड रखते थे।
यहां देखें पटौदी रियासत के 10 नवाबों की लिस्ट-
- फैज तलब खान (1804-1829)
- अकबर अली खान (1829-1862)
- मोहम्मद अली तकी खान (1862-1867)
- मोहम्मद मुख्तार हुसैन खान (1867-1878)
- मोहम्मद मुमताज हुसैन अली खान (1878-1898)
- मोहम्मद मुजफ्फर अली खान (1898-1913)
- मोहम्मद इब्राहिम अली खान (1913-1917)
- मोहम्मद इफ्तिखार अली खान (1917-1948)(1948-1952) (भारत में विलय के बाद नाममात्र के नवाब के रूप में)
- मंसूर अली खान पटौदी (1952-1971) (1971 में उपाधि समाप्त कर दी गई)।
- सैफ अली खान पटौदी (2011 से अभी तक)
SOURCE : KHABAR INDIATV