Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 16, 2025, 21:22 IST

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से हर कोई उन्हें लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहा है. अब उनकी पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इस पर रिएक्ट किया है. बयान उन्होंने एक्टर पर हुए हमले पर दुख जाहिर किया है. साथ ही…और पढ़ें

करीना ने सैफ को लेकर जताई चिंता

नई दिल्ली. बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सैफ अली खान हमले के बाद से लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. सैफ से मिलने अस्पताल में लगातार कई सेलेब्स आ रहे हैं. कई लोगों ने इस तरह का वारदात पर सवाल भी उठाए हैं. अब खुद एक्टर की पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इस पर रिएक्ट किया है. बयान उन्होंने एक्टर पर हुए हमले पर दुख जाहिर किया है.

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से इंडस्ट्री में सनसनी मच गई है. सोशल मीडिया पर सैफ पर हुए हमले और सिक्योरिटी पर सवाल उठा रहे हैं. कई लोगों ने तो सुरक्षा को लेकर सरकार से मांग भी की है. अब इसी मामले में सैफ की पत्नी टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने परिवार के इस मुश्किल समय में पैपराजी और मीडियो से कवरेज ना करने की अपील की है.

कभी ऑटो चलाता था ये खूंखार विलेन, अमरीश पुरी की फिल्म से किया डेब्यू, धर्मेंद्र के लिए बना था लकी चार्म

करीना ने दी पहली प्रतिक्रिया
करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद करीना कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया जारी की है. एक्ट्रेस ने इस मामले पर दुख जाहिर किया है. साथ ही करीना कपूर ने मीडिया और पैपराजी को फिलहाल इस मामले को कवर करने से मना किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है. अपने बयान में उन्होंने सैफ अली खान को लेकर चिंता जाहिर करने वाले फैंस का आभार भी जताया है.

करीना ने अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है.

परिवार के मुश्किल समय में साथ दें…
अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है कि ‘यह हमारे परिवार के लिए मुश्किल का समय हैं. हम अभी भी इस हादसे को समझने की कोशिशों में जुटे हैं. हमारे ऐसे बुरे समय में मैं मीडिया और पत्रकारों से अपनी करना चाहूंगी कि वह निरंतर अटकलें लगाने और कवरेज करने से बचें. लेकिन आपकी चिंता और आपके सपोर्ट की मैं सराहना करती हूं. लेकिन निरंतर जांच और ध्यान न सिर्फ मुश्किल है, बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए एक बड़ा जोखिम है. मैं आपसे अपील करती हूं कि हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें थोड़ा स्पेस दे कि हम इन चीजों को समझ सके मैं इस संवेदनशील समय में आपकी समझदारी और सहयोग के लिए अग्रिम धन्यवाद देना चाहती हूं.’

बता दें कि एक्टिंग की दुनिया के टैलेंटेड एक्टर सैफ अली खान पर आज यानी गुरुवार सुबह 2 बजे जानलेवा हमला हुआ है. इस घटना के बाद सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब इस हमले पर सेलेब्स और कई फैंस भी सवाल खड़े कर रहे हैं.

homeentertainment

‘परिवार के लिए मुश्किल वक्त…’, सैफ पर हुए हमले के बाद करीना ने किया रिएक्ट

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18