Source :- BBC INDIA

इमेज स्रोत, Getty Images
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला हुआ है. मंगलवार को इस हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है. घटनास्थल पर मेडिकल टीम भी पहुंच गई है.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने इसे हाल के वर्षों में आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए किया गया बड़ा हमला बताया है.
बीबीसी संवाददाता माजिद जहांगीर के मुताबिक़ कुछ घायलों को अनंतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटू ने संवाददाताओं को बताया कि अनंतनाग मेडिकल कॉलेज में कुछ घायलों को भर्ती कराया गया है. तीन लोगों की स्थिति अब ठीक है. जबकि एक की हालत गंभीर है. उन्होंने तीन और घायलों की जानकारी दी और कहा कि इनमें से एक को श्रीनगर में भर्ती कराया गया है.
माजिद जहांगीर ने इस हमले के बारे में गुजरात के एक पर्यटक से बात की है, जो उसी ग्रुप में थे, जिसपर फ़ायरिंग हुई है. पर्यटक ने बताया है कि अचानक हुई फ़ायरिंग की वजह से अफ़रा-तफ़री मच गई और हर कोई रोते-चिल्लाते हुए यहां-वहां भागने लगा.
पीएम ने कहा- ‘आतंकवादी हमले के ज़िम्मेदारों को नहीं छोड़ेंगे’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ” इस जघन्य घटना के पीछे जो लोग हैं उन्हें कड़ी सजा मिलेगी. उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.”
ये हमला ऐसे समय में हुआ है, जब घाटी में टूरिस्ट सीजन पीक पर है.
पहलगाम पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है. अपने हरे-भरे घास के मैदानों और झीलों की वजह से हर साल यहां काफी पर्यटक आते हैं.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने इस घटना पर दुख जताया है.
उन्होंने लिखा, ”हताहतों की संख्या का अभी पता किया जा रहा है. इस वक़्त मैं इसके ब्योरे में नहीं जा रहा हूं. स्थिति स्पष्ट होते ही आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी. कहने की ज़रूरत नहीं है कि हाल के दिनों में नागरिकों पर जो हमले हुए उनमें ये सबसे बड़ा हमला है.”
अमित शाह ने हमले पर क्या कहा?

पर्यटकों पर हुई गोलीबारी पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, ” पहलगाम में पर्यटकों पर हुए चरमपंथी हमले से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मारे गए लोगों के परिवारवालों के साथ है.”
अमित शाह ने कहा है कि जो भी इस घटना का जिम्मेदार है उसे छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें पूरी ताक़त के साथ जवाब दिया जाएगा.
अमित शाह ने कहा है, “इस घटना के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी है और संबंधित अधिकारियों के साथ उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग हुई है.”
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि हमलावरों को छोड़ा नहीं जाएगा.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मैं पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इस घिनौने हमले को अंजाम देने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. मैंने डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है. आर्मी और पुलिस बलों ने इलाके को घेर लिया और अपना ऑपरेशन चला रहे हैं.”

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur/BBC
जबकि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने इस हमले की निंदा करते हुए एक्स पर लिखा, ”मैं पहलगाम में इस कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करती हूं. इस तरह की हिंसा कतई मंजूर नहीं है. ऐतिहासिक तौर पर कश्मीर पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत करता है. इसलिए हमले की दुर्लभ घटना बेहद चिंतनीय हैं.”
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है.”

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
SOURCE : BBC NEWS