Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
सैफ अली खान

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘ज्वैल थीफ’ को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे। इस फिल्म में सैफ अली खान ने एक ज्वैल थीफ की भूमिका निभाई और खूब तारीफें बटोरी। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर ने भी अहम किरदारों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया। लेकिन सैफ अली खान सेट पर लेट आया करते थे और फिर अपने डायलॉग्स भी भूल जाते थे। मजाक-मजाक में कुणाल कपूर ने इसका खुलासा किया था। बीते दिनों फिल्म प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में कुणाल कपूर ने इसका खुलासा किया था। 

मजाक-मजाक में खोल दी सैफ की पोल

बता दें कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान पूरी स्टारकास्ट इंटरव्यू देने पहुंची थी। इस दौरान फिल्म के एक्टर कुणाल कपूर से जब पूछा गया कि आपका सैफ अली खान के साथ अनुभव कैसा रहा। इसके जवाब में कुणाल कपूर ने मजाक-मजाक में सैफ अली खान की पोल खोल दी। कुणाल कपूर ने बताया, ‘मैं फिल्म में एक चेज करने वाले पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहा था। इसलिए मेरे शॉट इन सभी के बाद हुआ करते थे। ये सारे लोग साथ में शूट करते थे और मैं अकेला। इस हिसाब से मैं काफी लेफ्ट आउट रहता था। लेकिन सैफ एक सिर दर्द की तरह थे और हमेशा सेट पर लेटा आया करते थे। इतना ही नहीं सैफ सेट पर आकर अपनी लाइन्स भूल जाते और बैठकर उन्हें याद करते रहते। जब सैफ का शॉट हो जाता तब जाकर हमें अपना शॉट देने का मौका मिलता था।’ हालांकि ये बातें कुणाल कपूर ने मजाक में कही थीं। इन बातों को सुनकर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी हंसने लगी थी। 

दमदार थी फिल्म की कहानी

बता दें कि बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘ज्वैल थीफ’ को खूब तारीफें मिली थीं। फिल्म में सैफ अली खान ने एक शातिर चोर का किरदार निभाया था। साथ ही जयदीप अहलावत फिल्म में विलेन के किरदार में जमे थे। जयदीप की भी इस किरदार में खूब तारीफ हुई थी। फिल्म में निकिता दत्ता ने भी अहम किरदार निभाया था। कुणाल कपूर ने फिल्म में पुलिस की भूमिका निभाई थी जो पूरे समय सैफ अली खान को पकड़ने के लिए अपनी नजरें लगाए रहता है लेकिन पकड़ नहीं पाता। इस फिल्म की कहानी भी काफी दमदार थी और लोगों को काफी पसंद आई थी। 

SOURCE : KHABAR INDIATV