Source :- LIVE HINDUSTAN

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की ओर से झूठ फैलाए जा रहे हैं और बीते दिनों दावा किया गया कि साइबर अटैक में इसने 70 प्रतिशत पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचाया गया। इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है और इसका फैक्ट-चेक किया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के साइबर अटैक से भारत में गई बिजली? 70 प्रतिशत पावरग्रिड पर अटैक का सच

पड़ोसी देश पाकिस्तान सीमा पर भारत के सामने पस्त पड़ चुका है तो झूठ का सहारा ले रहा है। तनाव की स्थिति के बीच पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया कि इसने भारत में साइबर अटैक कर भारत के 70 प्रतिशत पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचाया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि पावर ग्रिड पर हुए अटैक के बाद देश में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। हालांकि, सच्चाई कुछ और ही है और इसका फैक्ट चेक किया गया है।

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की ओर से सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे की सच्चाई बताई गई है और खुलासा किया गया है कि पाकिस्तान की ओर से ऐसा कोई साइबर अटैक नहीं हुआ है। सरकार से जुड़ी एजेंसी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। PIB ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर लिखा, ‘कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान की ओर से किए गए एक साइबर अटैक के बाद भारत की इलेक्ट्रिसिटी का 70 प्रतिशत हिस्सा प्रभावित हुआ है।’

ये भी पढ़ें:भारतीयों पर साइबर अटैक कर रहा है पाकिस्तान, अलर्ट रहने भर से एकदम सेफ रहेंगे आप

पूरी तरह झूठा है साइबर अटैक का दावा

PIB ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘यह दावा पूरी तरह फेक है। कृपया सतर्क रहें और ऐसी अफवाहों के चलते परेशान ना हों’ भारतीय पावर-ग्रिड पूरी तरह सुरक्षित है और बिजली जाने के लिए पाकिस्तान कहीं से भी जिम्मेदार है। अब तक पड़ोसी देश की ओर से भारत को नुकसान पहुंचाने की हर कोशिश नाकाम की गई है और पाकिस्तान बौखलाहट में सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है।

साइबर हमलों से बचने के लिए रहें अलर्ट

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से नागरिकों को साइबर हमलों से बचकर रहने की सलाह जरूर दी गई है। साफ है कि पाकिस्तान भारतीय नागरिकों और एजेंसियों को निशाना बनाने के लिए साइबर अटैक्स करेगा। इस तरह के अटैक्स से बचाव का सीधा तरीका अलर्ट रहना है। आपको +92 कंट्री कोड से आने वाले किसी भी कॉल या मेसेज का जवाब नहीं देना है। यह पाकिस्तान का कंट्री कोड है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की हर मिसाइल, हर ड्रोन फुस्स; ऐसे धूल चटा रहा है भारत का एयर डिफेंस सि

कुल मिलाकर आपको थोड़ा सा अलर्ट रहने और सोशल मीडिया पर दिख रहे हर पोस्ट पर भरोसा ना करने की जरूरत है। एक जागरूक नागरिक के तौर पर आपको भी अपनी भूमिका अच्छे से निभानी चाहिए और इसी की उम्मीद की जाती है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN