Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 30, 2025, 08:41 IST

Indian Fans Sent Her Water Bottles To Hania Aamir: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है. भारत ने पाक का पानी बंद किया तो भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को पा…और पढ़ें

हानिया आमिर पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देने वाली पहली पाकिस्तानी हस्तियों में से एक हैं.

हाइलाइट्स

  • भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित की.
  • भारतीय फैंस ने हानिया आमिर को पानी की बोतलें भेजीं.
  • हानिया आमिर ने पहलगाम हमले पर दुख जताया था.

नई दिल्ली. 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. धर्म पूछकर आतंकियों ने पयर्टकों को निशाना बनाया. इस हमले के बाद भारत ने एक्शन लिया और सबसे पहले 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने सहित पांच-सूत्रीय कार्य योजना जारी की. पानी के लिए पाकिस्तानियों को भारत ने मोहताज किया. तो मीम्स बनने शुरू हो गए. इन सबके बीच कुछ भारतीय फैंस ने हानिया आमिर को पानी की बोतलों से भरा एक बॉक्स भेजने का फैसला किया.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हानिया आमिर के फैंस उनको पानी की बोतलों से भरा एक बॉक्स भेजते हुए देखा गया. कुछ लड़के उस कार्टन को पैक करते हुए दिखे, जिस पर लिखा था, ‘हानिया आमिर के लिए. रावलपिंडी. पंजाब, पाकिस्तान. भारत से.’

कुछ को भाया मजाक तो कोई हुआ नाराज
हालांकि, बताया जा रहा है कि ये वीडियो हानिया आमिर के भारतीय फैंस केवल मीम के उद्देश्य से बनाया गया था. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे देख निराशा जताई. वही, कुछ नेटिज़न्स ने तर्क दिया कि गंभीर स्थिति में मनोरंजन खोजना सही नहीं है.

पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देने वाली पहली पाकिस्तानी हस्ती
पाकिस्तानी हसीना हानिया आमिर पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देने वाली पहली पाकिस्तानी हस्तियों में से एक थीं. एक इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने दुख जाहिर किया और लिखा, ‘कहीं भी त्रासदी हो, वह हम सभी के लिए त्रासदी है. मेरा दिल हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष जीवन के साथ है. दर्द में, शोक में और आशा में हम एक हैं.’ उन्होंने आगे लिखा- ‘जब निर्दोष जीवन खो जाते हैं तो दर्द केवल उनका नहीं होता. वह हम सभी का होता है. चाहे हम कहीं से भी आएं, शोक एक ही भाषा बोलता है. हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए.’

‘सरदार जी 3’ से OUT  हुईं हानिया
हानिया आमिर को लेकर खबरें थीं कि वो दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘सरदार जी 3’ में नजर आएंगी. जिनको पहलगाम हमले के बाद फिल्म से हटा दिया गया है. हालांकि, फिलहाल ‘सरदार जी 3’ के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

homeentertainment

पाक एक्ट्रेस की चिंता में शख्स, पानी पिलाने की टेंशन में किया ये कारनामा

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18