Source :- LIVE HINDUSTAN

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर पाक विदेश मंत्री इशाक डार के दावे से वहां अब अटकलों का बाजार गर्म है कि क्या इसके बाद फिर से संघर्ष शुरू हो जाएगा। हालांकि, भारत की तरफ से इस बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा गया है।

भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) ने कल (बुधवार, 14 मई को) भी संघर्ष विराम के मुद्दे पर चर्चा के लिए हॉटलाइन पर बात की। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को इसका दावा किया है कि दोनों पक्षों ने सीजफायर को अब 18 मई तक बढ़ा दिया है। हालांकि, डार के दावे पर भारतीय पक्ष की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। डार के दावे पर पाकिस्तान में अब कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

भारत और पाकिस्तान ने चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद संघर्ष को समाप्त करने के लिए 10 मई को सीजफायर करने पर समझौता किया था। इशाक डार ने पाक संसद के ऊपरी सदन सीनेट को बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और उनके भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बुधवार दोपहर हॉटलाइन पर बात की।

दोनों डीजीएमओ 18 मई को फिर से संपर्क करेंगे

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में कहा, “10 मई 2025 को दोनों डीजीएमओ के बीच बनी सहमति के अनुसार, सतर्कता के स्तर को कम करने के लिए विश्वास निर्माण उपायों को जारी रखने का निर्णय लिया गया है।” अपने संबोधन में, डार ने कहा कि दोनों डीजीएमओ 18 मई को फिर से संपर्क करेंगे। बातचीत का कोई विवरण साझा नहीं किया गया, सिवाय इसके कि वे संघर्ष विराम का सम्मान करने के लिए सहमत हुए।

2-2 फिर चार दिन बढ़ा सीजफायर

हालांकि, जियो न्यूज ने डार के हवाले से कहा कि 14 मई को हुई बातचीत के बाद संघर्ष विराम को 18 मई तक बढ़ा दिया गया। चैनल ने डार के हवाले से कहा, “डीजीएमओ की बातचीत (10 मई को) के दौरान संघर्ष विराम को 12 मई तक बढ़ा दिया गया था। जब डीजीएमओ ने 12 मई को फिर से बात की, तो संघर्ष विराम को 14 मई तक बढ़ा दिया गया। 14 मई को आगे की बातचीत के बाद संघर्ष विराम को 18 मई तक बढ़ा दिया गया।”

ये भी पढ़ें:तुर्की को पहला बड़ा झटका, 9 हवाई अड्डों पर सेवा देने वाली कंपनी पर हो गया ऐक्शन
ये भी पढ़ें:पाक में लीक हो रहा रेडिएशन? परमाणु एजेंसी ने बताई सच्चाई, US ने साधी चुप्पी
ये भी पढ़ें:मैं नहीं कहता कि मैंने किया, पर मैंने… भारत-पाक मुद्दे पर ट्रंप के बदले तेवर
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के ISI हैंडलर के संपर्क में था नौमान इलाही, पानीपत से पकड़ा गया

भारत के ऐक्शन से सहमा है पाकिस्तान

बता दें कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई की सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के तहत आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारतीय कार्रवाई के बाद, पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया। इसमें पाकिस्तान को व्यापक नुकसान पहुंचा है। उसके कई एयरबेस और रडार सिस्टम ध्वस्त हो गए हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN