Source :- LIVE HINDUSTAN

टेक ब्रैंड Oppo की ओर से दुनिया का पहला IP69 रेटेड फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी Oppo Find N5 को टाइटेनियम अलॉय बॉडी और हिंज के साथ पेश कर सकती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on

फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से जुड़े इनोवेशंस लगातार देखने को मिल रहे हैं और बेहतर डिजाइन के अलावा नए फोन्स में अब इनोवेटिव फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। टेक ब्रैंड Oppo दुनिया का पहला IP69 रेटिंग वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N5 पेश करने जा रहा है। दावा है कि इस स्मार्टफोन के जरिए पानी के अंदर यानी अंडरवाटर फोटोग्राफी की जा सकेगी। इस स्मार्टफोन को पिछले डिजाइन के अलावा बेहतरीन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस का फायदा दिया जाएगा।

कंपनी ने बताया है कि Oppo Find N5 में अंडरवाटर फोटोग्राफी का फायदा मिलेगा और इसमें IPX6, IPX8 और IPX9 रेटिंग्स का सपोर्ट दिया जा रहा है। किसी फोल्डेबल फोन में इस लेवल की वाटरप्रूफिंग मिलना बड़ी बात है क्योंकि मुड़ने वाले स्मार्टफोन्स को मजबूत बनाना ही कंपनियों के लिए अब तक की सबसे बड़ी चुनौती है। ओप्पो ने Find X8 सीरीज और Reno 13 लाइनअप में भी बेहतरीन वाटरप्रूफिंग ऑफर कर चुका है।

ये भी पढ़ें:AI फीचर्स वाले Oppo स्मार्टफोन पर 7000 रुपये की छूट, गजब का कैमरा सेटअप

टाइटेनियम एलॉय का बना हिंज सिस्टम

नए फोल्डेबल डिवाइस में 3D टाइटेनियम एलॉय हिंज सिस्टम मिलेगा, जो ना सिर्फ पहले के मुकाबले हल्का है बल्कि ज्यादा मजबूत भी है। कंपनी ने मजबूती के मामले में भी फोल्डेबल फोन्स के लिए नया बेंचमार्क सेट किया है। इसके अलावा नए फोन को इंडस्ट्री के सबसे पतले स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है। इसके फोल्ड रहने पर मोटाई 9.2mm और इसे ओपेन करने पर मोटाई 4mm रह जाएगी।

उदाहरण के लिए अगल iPhone 16 Pro से तुलना करें तो उसकी मोटाई 8.3mm है। हाल ही में यह फोन Geekbench लिस्टिंग में दिखाई दिया था और यह Qualcomm के सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का 7-core वर्जन मिल सकता है। इसमें 2K रेजॉल्यूशन वाला फोल्डेबल OLED डिस्प्ले मिलेगा और पावरफुल ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिल सकता है। फोन में 50MP Hasselblad और 50MP पेरीस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale की टॉप-5 डील्स, ₹10 हजार से कम में मिल रहे हैं ये धांसू स्मार्टफोन

उम्मीद है कि नए फोल्डेबल फोन में 5700mAh क्षमता वाली बैटरी मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। ग्लोबल मार्केट में इस फोन को OnePlus Open 2 ब्रैंडिंग के साथ पेश किया जा सकता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN