Source :- Khabar Indiatv

Image Source : X@NIKHILKAMATHCIO
पॉडकास्ट में पीएम मोदी

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में कई मुद्दों पर खुलकर बात की। पॉडकास्ट में पीएम के रूप में उनके विभिन्न कार्यकालों के बारे में पूछे जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि पहले कार्यकाल में लोग मुझे समझने की कोशिश कर रहे थे और मैं दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था। दूसरे में टर्म में अतीत के नजरिए से सोचता था।

2047 तक सभी समस्याओं का समाधान हो

पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे टर्म में मेरी सोच बदल गई है। मेरा मनोबल ऊंचा है। मैं विकसित भारत के लिए 2047 तक सभी समस्याओं का समाधान चाहता हूं। सरकारी योजनाओं की 100% डिलीवरी होनी चाहिए। यही वास्तविक सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता है। इसके पीछे प्रेरक शक्ति है – AI- ‘एस्पिरेशनल इंडिया’। 

मैं सेटबैक पर रोने वाला इंसान नहीं

पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपयश से नहीं डरता। मैं सेटबैक पर रोने वाला इंसान नहीं हूं। मुझे प्रधानमंत्री बनने का दायित्व मिला तो उसे निभा रहा हूं। राजनीति में हर पल रिस्क लेना पड़ता है। मुझे रिस्क लेने वाला इंसान चाहिए। मैं रिस्क लेने वाले युवाओं का साथ दूंगा। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ पाने की इच्छा से राजनीति में न आएं। राजनीति को प्रतिष्ठा देने वाले लोग आगे आएं।  मैं सामान्य परिवार से आता हूं। अगर मैं प्राइमरी का टीचर भी बन जाता तो मेरी मां खुश होती। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो हैरान हो गया। मैं कभी प्रधानमंत्री बनूंगा यह सोचा तक नहीं था। 

खुद को गाली देने के सवाल पर क्या कहा

विपक्षी नेताओं की तरफ से आलोचना को लेकर पीएम मोदी ने बड़ी बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि मैं एक अहमदाबादी हूं..गाली दे रहा है ना, कुछ लेकर तो नहीं जा रहा? 

बचपन के दोस्तों को सीएम हाउस क्यों बुलाया

 पीएम मोदी ने कहा कि मैं वही हूं, जो वर्षों पहले गांव छोड़कर गया था, मुझमें बदलाव नहीं आया। निखिल कामथ के साथ podcast में पीएम नरेन्द्र मोदी ने बताया कि गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद जब बचपन के दोस्तों को सीएम हाउस बुलाया तो क्या हुआ। 

स्ट्रेस और एंग्जाइटी पर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने स्ट्रेस और एंग्जाइटी से जुड़े सवाल पर भी खुलकर बात की। पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने कैसे खुद को संभाला। 

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS