Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/19/1200x900/Saif_Ali_Khan_1737245605912_1737245613473.jpg

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर से पुलिस ने जांच के दौरान चाकू का टूटा हुआ टुकड़ा बरामद किया है। सैफ की इमरजेंसी सर्जरी करने वाले डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला था। डॉक्टरों ने कहा था कि चाकू अगर दो मिलीमीटर और अंदर घुस जाता तो गंभीर चोट लग सकती थी। चाकू का बचा हुआ दूसरा टुकड़ा पुलिस को एक्टर के घर से मिला है जिसकी जानकारी शनिवार रात एक अधिकारी ने दी।

गर्दन और रीढ़ के पास आई थीं चोटें

आदिपुरुष फेम एक्टर बांद्रा की ‘सतगुरु शरण बिल्डिंग’ की 12वीं मंजिल पर रहते हैं, गुरुवार को उनके घर में एक शख्स ने घुसकर उन पर हमला कर दिया। सैफ अली खान पर एक के बाद एक कई वार किए गए जिसमें उनकी गर्दन और रीढ़ के पास कई चोटें आईं। आरपीएफ ने शनिवार को एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिया है।

खून से लथपथ अस्पताल पहुंचे थे सैफ

पुलिस अभी तक इस मामले में एक्टर की पत्नी करीना कपूर खान समेत घर में काम करने वाले स्टाफ और फर्नीचर बनाने वाले कारपेंटर समेत कई से पूछताछ कर चुकी है और जांच प्रक्रिया जाती है। हमले के बाद सैफ अली खान अपने बेटे इब्राहिम की मदद से खून से लथपथ हालत में लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे थे।

जल्द ही डिसचार्ज कर दिए जाएंगे सैफ

क्योंकि घर पर कोई ड्राइवर नहीं था और गाड़ी तैयार नहीं थी, तो ऐसे में एक्टर ऑटो से ही हॉस्पिटल पहुंचे। ऑटो चालक ने इस मामले में बताया कि वह सैफ अली खान को पहचानता नहीं था। एक्टर ने उन्हें बताया कि मैं सैफ अली खान हूं और वह उन्हें आनन-फानन में लीलावती हॉस्पिटल लेकर पहुंचा जहां अभी एक्टर का इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल ने हेल्थ अपडेट जारी करते हुए कहा कि सैफ अली खान की तबीयत में अब काफी सुधार है और दो-एक दिन में उन्हें डिसचार्ज कर दिया जाएगा। बताया गया कि सैफ अली खान ने काफी हिम्मत रखते हुए किसी शेर की तरह अस्पताल में एंट्री ली।

(इनपुट- भाषा)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN