Source :- LIVE HINDUSTAN
स्टाइलिश सलवार से दें सूट को फैंसी लुक
सूट के साथ बॉटम वियर अच्छा हो, तो सूट का ओवरऑल लुक निखर कर आता है। सलवार ऐसे ही फैंसी बॉटम वियर में से एक है, जो फैंसी लुक के साथ-साथ कंफर्ट भी देती हैं। हालांकि एक ही तरह की सिंपल सलवार आपके सूट को बोरिंग लुक दे सकती है। आज हम आपके लिए कुछ सलवार के कुछ अलग हटके ट्रेडिंग डिजाइन ले कर आए हैं, जो आपके सूट को स्टाइलिश लुक देंगी। (Image Credit: Pinterest)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN