Source :- NEWS18

Written by:
Edited by:

Last Updated:January 11, 2025, 15:18 IST

साउथ फिल्म ‘पुष्पा-2’ ने रिलीज के साथ कई रिकॉर्ड बनाए और सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट हासिल किया. यह सर्टिफिकेट लोगों को फिल्म की कैटेगरी के अनुसार मिलता है. बोर्ड फिल्मों को U, A, U/A और S कैटेगरी में क्लासिफाइड करता है, जो शुरुआत में…और पढ़ें

नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा-2’ ने रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसे सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मतलब है कि यह फिल्म अडल्ट और बच्चों दोनों के लिए देखी जा सकती है, लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चों को इसे पेरेंट्स की गाइडेंस के साथ देखना चाहिए. फिल्मों को रिलीज से पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) चेक करती है. फिर कंटेंट के हिसाब से फिल्म को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है. यह सर्टिफिकेट तय करता है कि कौन-से लोग (बच्चे या एडल्ट, एज लिमिट) इसे देख सकते हैं. यह सर्टिफिकेट फिल्म की शुरुआत में दिखाया जाता है और उस पर U, A, U/A या S अल्फाबेट लिखे होते हैं. आइए, इन सर्टिफिकेट्स का मतलब जानते हैं कि आखिर इन सबका मतलब क्या होता है और ये क्यों होते हैं.

U (Universal) सर्टिफिकेट क्या होता है?

ऐसी फिल्में सभी एज के लोगों के लिए होती हैं और इनमें गाली-गलौज, हिंसा या अश्लील चीजें नहीं दिखाई जाती हैं.

U/A (Parental Guidance) सर्टिफिकेट किसे कहते है?

इसे अडल्ट और बच्चे दोनों देख सकते हैं, लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता के साथ देखना चाहिए.

A (Adults Only) सर्टिफिकेट

यह सर्टिफिकेट उन फिल्मों को दिया जाता है, जिनमें अडल्ट वाली चीजें जैसे खून-खराबा, हिंसा या अश्लीलता सीन्स दिखाए जाते हैं. इसे केवल 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोग देख सकते हैं.

S (Special)क्या होता है?

यह केवल एक स्पेशल कैटेगरी के लोगों के लिए होता है जैसे डॉक्टर, साइंटिस्ट या एक्सपर्टस के लिए होती है और इसे नार्मल लोग नहीं देख सकते हैं.

‘पुष्पा-2’ को मिले U/A सर्टिफिकेट ने यह तो तय कर दिया है कि फिल्म सभी लोगों को एंटरटेन कर सके. सर्टिफिकेट का मेन रोल लोगों को फिल्म की सामग्री के बारे में पहले से जानकारी देना है, जिससे वे समझ सकें कि यह उनके लिए सही है या नहीं.  इस फिल्म ने देश भर में अच्छी कमाई की और लोगों को एंटरटेन किया. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुत तारीफ हुई है और लोगों को उनका डांस भी काफी पसंद आया. फिल्म शुुरूआत से ही धमाका कर रही है और लोगों को खुश कर रही है.

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18