Source :- LIVE HINDUSTAN

Shah Metacorp share: बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्ती के बीच कुछ पेनी शेयरों को खरीदने की लूट सी मच गई। ऐसा ही पेनी शेयर- शाह मेटाकॉर्प लिमिटेड है। इस शेयर की गुरुवार की क्लोजिंग 4.07 रुपये थी। वहीं, शुक्रवार को शेयर की कीमत 3 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 4.27 रुपये पर पहुंच गई। इस शेयर की क्लोजिंग 4.16 रुपये पर हुई। यह एक दिन पहले के मुकाबले 2.21% बढ़कर बंद हुआ। अगस्त 2024 में शेयर 7.40 रुपये के स्तर तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। मार्च 2024 में शेयर 2.90 रुपये के निचले स्तर पर था। इस लिहाज से शेयर रिकवरी मोड में नजर आ रहा है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर 2024 में शाह मेटाकॉर्प लिमिटेड की प्रमोटरों के पास 30.87 प्रतिशत और जनता के पास 69.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कुछ महीने पहले तक प्रमोटर्स के पास 29.81 फीसदी की हिस्सेदारी थी। इस लिहाज से प्रमोटर्स ने हिस्सेदारी को बढ़ाई है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही में शाह मेटाकॉर्प लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 289.61% बढ़कर 3 करोड़ रुपये पर आ गया। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 0.77 करोड़ रुपये था। कंपनी की बिक्री 208.75% बढ़कर 39.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN