Source :- LIVE HINDUSTAN
WhatsApp Stop Supporting on These Smartphones: मेटा ने घोषणा की है कि व्हाट्सऐप 1 जनवरी, 2025 से किटकैट ओएस या पुराने वर्जन पर चलने वाले कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा। देखें लिस्ट में कौन-कौन से शामिल:
WhatsApp Stop Supporting on These Smartphones: व्हाट्सऐप 2025 में कुछ एंड्रॉइय स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देगा। मेटा ने घोषणा की है कि व्हाट्सऐप 1 जनवरी, 2025 से किटकैट ओएस या पुराने वर्जन पर चलने वाले कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा। यह कदम नई ऐप की सुरक्षा बनाए रखने के लिए कंपनी के अपडेट का हिस्सा है।
एंड्रॉयड किटकैट, जो 2013 में शुरू हुआ था, धीरे-धीरे उपयोग से बाहर हो गया है क्योंकि अधिकांश स्मार्टफोन अब एंड्रॉयड के काफी नए संस्करणों पर काम करते हैं। व्हाट्सऐप के सपोर्ट बंद करने का मतलब है कि व्हाट्सऐप अब डिवाइस को अपडेट, बग फिक्स या सिक्योरिटी पैच प्रदान नहीं करेगा। उन एंड्रॉयड स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट देखें जो नए साल में व्हाट्सऐप का सपोर्ट करना बंद कर देंगे।
उन एंड्रॉयड स्मार्टफोन की लिस्ट देखें जो 1 जनवरी से व्हाट्सऐप का सपोर्ट नहीं करेंगे।
Samsung
Samsung Galaxy S4 Mini
Samsung Galaxy S3
Samsung Galaxy Note 2
Samsung Galaxy Ace 3
Motorola
Moto G
Moto RAZR HD
Moto E 2014
HTC
HTC One X
HTC One X+
HTC Desire 500
HTC Desire 601
LG
LG Optimus G
LG Nexus 4
LG G2 Mini
Sony
Sony Xperia Z
Sony Xperia SP
Sony Xperia T
Sony Xperia V
वेबपेज अब कहता है कि ऐप केवल एंड्रॉयड 5.0 और नए वाले एंड्रॉयड फोन और आईओएस 12 और नए वाले आईफोन पर काम करेगा। कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus यूजर्स अब अपने डिवाइस पर WhatsApp का उपयोग नहीं कर पाएंगे। हालांकि, iPhone यूजर्स के पास अपने डिवाइस को अपग्रेड करने के लिए 5 मई, 2025 तक का समय है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN