Source :- KHABAR INDIATV
शुभमन गिल
Shubman Gill: आईपीएल 2025 में इस समय गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 199 रन बनाए। इसके बाद गुजरात के लिए शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की है और दमदार अर्धशतक लगाया है।
गिल ने किया कमाल
शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 40 गेंदों में 72 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं। वह टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं और विराट कोहली को पीछे कर दिया है। उन्होंने ये रन सिर्फ 154 पारियों में ही बनाए हैं, जबकि कोहली ने 5000 रन टी20 क्रिकेट की 167 पारियों में बनाए हैं।
आईपीएल में बना चुके 3000 से ज्यादा रन
शुभमन गिल साल 2018 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। वह कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 115 मैचों में कुल 3783 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। गिल अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और मौजूदा सीजन वह खूब रन बना रहे हैं और अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।
केएल राहुल ने लगाया शतक
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से केएल राहुल ने शतक लगाया। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और 65 गेंदों में 112 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और चार छक्के शामिल रहे। उनके अलावा अभिषेक पोरेल ने 30 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 25 रनों का योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही दिल्ली की टीम 199 रन बनाने में सफल हो पाई। गुजरात टाइटंस के लिए अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और साई सुदर्शन ने एक-एक विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें:
सूर्या, संजू और गिल एक साथ हुए पीछे, केएल राहुल ने शतक जड़कर किया ऐतिहासिक कारनामा
LSG के खिलाफ मैच से पहले SRH को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ कोविड का शिकार
SOURCE : KHABAR INDIAN TV