Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 04 मई को एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने लिटन दास को बांग्लादेश की टी-20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। लिटन दास 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक टीम के कप्तान बने रहेंगे। वह नजमुल हुसैन शांतो की जगह लेंगे, जिन्होंने व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। मेहदी हसन मिराज को टी-20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

लिटन दास की बात करें तो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम की अगुवाई की थी, जिसके बाद बोर्ड ने अब ये फैसला लिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने UAE और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी किया।

लिटन दास को कप्तान बनाने के बाद BCB अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

लिटन दास अब UAE और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज में बांग्लादेश टीम की कमान संभालेंगे। लिटन को कप्तान बनाने के बाद BCB क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष नजमुल आबेदीन ने कहा कि उनको लंबी योजना के तहत कप्तान चुना गया है। वह अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम की कमान संभालेंगे। उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश के पास मौजूदा सेटअप में ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं। उनका मानना ​​है कि लिटन में कप्तानी करने की क्षमता है। वह आने वाले समय में टीम के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी बन सकते हैं।

लिटन दास का इंटरनेशनल करियर

लिटन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 48 टेस्ट क्रिकेट मैचों में 34.00 की औसत से 2,788 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 17 अर्धशतक लगाए। वहीं वनडे में उन्होंने 94 मैचों में 30.22 की औसत से 2,569 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 12 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने 95 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.44 की औसत और 2,476 की औसत से 2,020 रन अपने नाम किए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए हैं। लिटन ने अब तक एक टेस्ट, सात वनडे और चार टी20 मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की है।

UAE और पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जैकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तंजीम साकिब, नाहिद राणा, शोरिफुल इस्लाम

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV