Source :- LIVE HINDUSTAN

TTML Share Price: बीते गुरुवार को बाजार में तूफानी तेजी के बीच टाटा की कंपनी-टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) शेयर में गिरावट दर्ज की गई। यह शेयर एक फीसदी से ज्यादा गिरकर 59.59 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से बाजार बंद था। वहीं, शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बाजार में ट्रेडिंग नहीं हुई। अब सोमवार को शेयर पर नजर रहेगी। बता दें कि सात अप्रैल 2025 को शेयर की कीमत 50 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। जुलाई 2024 को शेयर की कीमत 111.48 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

कंपनी की है बैठक

हाल ही में बीएसई को टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड ने सूचित किया कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 23/04/2025 को निर्धारित है। इस बैठक में कई मामले पर चर्चा होने वाली है। टाटा टेलीसर्विसेज ने कहा- हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल की एक बैठक बुधवार, 23 अप्रैल, 2025 को होगी। इस बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ, 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही और वर्ष के लिए वित्तीय परिणामों पर मंथन किया जाएगा।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

बता दें कि टीटीएमएल में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.36 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग की बात करें तो 25.64 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स में टाटा टेलीसर्विसेज, टाटा संस, टाटा पावर के पास क्रमश: 48.30 फीसदी, 19.58 फीसदी और 6.48 फीसदी हिस्सेदारी है।

चार दिन से गुलजार है बाजार

पिछले चार कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में छह प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। पिछले चार कारोबारी दिनों में बीएसई सूचकांक 4,706.05 अंक यानी 6.37 प्रतिशत बढ़ा जबकि एनएसई निफ्टी में 1,452.5 अंक यानी 6.48 प्रतिशत की तेजी रही। इसके साथ, पिछले चार दिन में निवेशकों की संपत्ति 25.77 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 4,19,60,046.14 करोड़ रुपये (4,900 अरब डॉलर) हो गई।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN