Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 04, 2025, 17:20 IST

Babil Khan Family Statement: बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान के परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसके मुताबिक एक्टर अभी ठीक हैं. उन्होंने बयान में बाबिल खान के रोने वाले वायरल वायरल वीडियो का सच बताया है.

वायरल वीडियो को लेकर बाबिल खान की फैमिली ने जारी किया स्टेटमेंट.

हाइलाइट्स

  • बाबिल खान के परिवार ने दी सफाई.
  • वायरल वीडियो में बॉलीवुड को बताया था फेक.
  • बाबिल की फैमिली ने जारी किया स्टेटमेंट.

नई दिल्ली. दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री को भला-बुरा कहते हुए देखा जा सकता है. बाबिल ने  बॉलीवुड को फेक बताया और फिर वह फूट-फूटकर रोने लगते हैं. वायरल वीडियो को देखने के बाद बाबिल खान के फैंस को उनकी चिंता सताने लगी. अब एक्टर की फैमिली और टीम ने वायरल वीडियो पर सफाई दी है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबिल खान के परिवार ने एक बयान जारी किया है. फैमिली ने वीडियो में कुछ एक्टर्स के नाम लेने के पीछे की असली वजह का भी खुलासा किया है. बाबिल के परिवार ने कहा कि एक्टर सुरक्षित हैं और किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह वह भी मुश्किल वक्त का सामना करते हैं. बयान में बताया कि बाबिल खान ने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह का नाम इसलिए लिया, क्योंकि उन्होंने उन्हें सपोर्ट किया और वे अच्छा काम कर रहे हैं.

बाबिल खान के परिवार का बयान.

सुरक्षित हैं बाबिल खान
स्टेटमेंट के अनुसार, ‘पिछले कुछ सालों में बाबिल खान ने अपने काम के लिए और अपनी मेंटल हेल्थ जर्नी के बारे में खुलकर बात करने के लिए बहुत सारा प्यार और सराहना हासिल की है. किसी और की तरह बाबिल को भी कठिन दिनों का सामना करना पड़ता है और यह दिन भी उनमें से एक था. हम उनके सभी शुभचिंतकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर हो जाएंगे.’

another part of the story babil had put
byu/Anxious_Scratch2449 inBollyBlindsNGossip

क्यों लिया था एक्टर्स के नाम?
क्लिप में बाबिल ने अपने कुछ साथियों की सच्चे दिल से सराहना की, जो इंडियन सिनेमा के बदलते परिदृश्य में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे आर्टिस्ट्स के नाम लिए. बाबिल ने उनकी ऑथेंसिटी, पैशन और इंडस्ट्री में विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए तारीफ की’. बयान के आखिर में कहा गया कि, ‘हम मीडिया पब्लिकेशंस और पब्लिक से निवेदन करते हैं कि वे उनके शब्दों के पूरे संदर्भ पर विचार करें, न कि टुकड़ों में काटे गए वीडियो क्लिप्स से निष्कर्ष निकालें.’

राघव जुयाल ने कही ये बात
ईटाइम्स को राघव जुयाल ने बताया कि उनकी बाबिल खान की मां से बात हुई है. उन्होंने कहा, ‘मैंने उसकी मां, सुतापा मैम से बात की और उन्होंने बताया कि वह एंग्जायटी के दौरे से गुजर रहे हैं. वह हैदराबाद में है और उन्हें कल से शूटिंग शुरू करनी थी.’ राघव के अनुसार, ‘बाबिल की मां ने कंफर्म किया है कि बाबिल वापस घर आ रहे हैं. उन्हें आराम की जरूरत है, उन्हें समझने की जरूरत है कि हम सब उनके साथ हैं.’

homeentertainment

बाबिल खान के परिवार ने जारी किया बयान, वायरल वीडियो का बताया सच

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18