Source :- LIVE HINDUSTAN

लटकन डिजाइन

ब्लाउज को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए डोरी पर लटकन का फैशन शायद ही कभी आउट होता हो। लहंगे का ब्लाउज हो या फिर स्पेशल डिजाइन का सूट, बैक पर लगी हैवी लटकन हमेशा ही स्पेशल दिखती है। अगर आप बैकलेस ब्लाउज बनवा रही हैं तो इन हैंडमेड सुंदर लटकन डिजाइन को टेलर से जरूर बनवा लें। सब देखते ही रह जाएंगे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN