Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 22, 2025, 22:13 IST

भारतीय सिनेमा से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार बॉलीवुड के जिन तीन बड़े सेलिब्रिटी को धमकी मिली है वे अभिनेता राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और स्टार सुगंधा मिश्रा हैं.

तीनों कलाकारों को मिला धमरी भरा मेल

3 Bollywood Actor Threaten By Email From Pakistan: बॉलीवुड में ऐसे तमाम सेलिब्रिटी हैं जिन्हें आए दिन ही किसी अज्ञान व्यक्ति द्वारा धमकी दी जाती है. हाल ही में एक बार ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसमें सिनेमा के नामी कलाकारों को धमकी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के तीन बड़े कलाकारों को धमकी मिली है. सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार, जाने- माने कॉमेडी अभिनेता राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और स्टार सुगंधा मिश्रा को धमकी मिली है. जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस ने राजपाल यादव की शिकायत पर FIR दर्ज की है. अभिनेत्री सुगंधा मिश्रा की शिकायत पर NC तो और रेमो की ओर से भी उन्हें शिकायत मिली है.

सूत्रों ने दावा किया कि ईमेल करने वाले ने ईमेल के अंत मे BISHNU (बिश्नोई) लिखा था. दावा किया जा रहा है कि शुरुआती जांच में पता चला कि ईमेल करने वाले ने ईमेल पाकिस्तान से किया था औक पुलिस इस मामले की जांच जुट चुकी है.

धमकी भरे ईमेल में लिखा है, ‘हम आपके हाल की निगरानी कर रहे हैं. गतिविधियां और हमारा मानना ​​है कि यह जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं. यह कोई प्रचार स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है. हम आपसे इस संदेश के साथ व्यवहार करने का आग्रह करते हैं अत्यंत गंभीरता और गोपनीयता. ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं जो आपके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन पर असर डाल सकते हैं. हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे त्वरित प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं। यदि हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, और हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे.’

homeentertainment

बॉलीवुड के 3 बड़े स्टार्स को मिली धमकी, पाकिस्तान से आया ईमेल, FIR दर्ज

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18