Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
साक्षी शिवानंद।

90 के दशक में बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का साया था। बॉलीवुड सितारों का नाम अक्सर अंडरवर्ल्ड के साथ जुड़ता था। कई सितारों का अंडरवर्ल्ड याराना भी मशहूर था। इसी बीच इन अंडरवर्ल्ड डॉन्स की नजर बॉलीवुड की हीरोइनों पर भी रहती थी। मुंबई शहर के खूंखार अंडरवर्ल्ड के फाइनेंसरों और निर्माताओं के साथ संबंध होने की खबरें उस दौर में आम हो चुकी थीं। अक्सर अभिनेत्रियों के डॉन्स के साथ अफेयर की चर्चाएं जोर पकड़ती थीं। इसी दौर में एक होनहार युवा एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उन पर  अंडरवर्ल्ड की नजर पड़ गई और वो खुद को बचाने के लिए बॉलीवुड में बढ़ते करियर को छोड़ कर गायब हो गईं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों से अपना नाता खत्म कर लिया। उन दिनों मैगजीन्स में कहा गया कि एक्ट्रेस इस कदर परेशान हुईं कि उन्होंने किसा का भी फोन उठाना और जवाब देना बंद कर दिया था।

इन फिल्मों से मिली पहचान

ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि बला की खूबसूरत साक्षी शिवानंद थीं। इनकी खूबसूरती के चर्चे थे और लोगों की इन पर से नजर नहीं हटती थी। इन्होंने 1993 में रिलीज हुई ‘अन्ना वदिना’ से तेलुगु सिनेमा में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। हालांकि साक्षी ने अपने करियर की शुरुआत में बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘जनम कुंडली’ और ‘पापा कहते हैं’ में काम किया, लेकिन उन्हें 90 के दशक में तमिल और तेलुगु फिल्मों से पहचान मिली, जहां उन्होंने चिरंजीवी, ममूटी और अरविंद स्वामी जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। 2000 के दशक में साक्षी ने बॉलीवुड में आने के लिए अपने साउथ के करियर को साइड कर दिया था। 

डर गई थीं एक्ट्रेस

‘आपको पहले भी कहीं देखा है’ से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। उन्होंने इस दौरान गोविंदा के साथ भी काम किया। हालांकि, साक्षी के लिए बॉलीवुड में जगह बना पाना आसान नहीं रहा। एक ओर उन्हें साउथ में हिट होने के बॉलीवुड में काम मिल रहा था तो वहीं दूसरी ओर उनके ऊपर अंडरवर्ल्ड की नजर पड़ गई थी। एक्ट्रेस इससे परेशान हो गई थीं। उन्हें अंडरवर्ल्ड से कॉल आने लगे और उन्हें एहसास हुआ कि जिस फिल्म पर वह काम कर रही थीं, उसका निर्माता अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ था। फिल्म में सैफ अली खान भी लीड रोल में थे और इसका नाम ‘तुम’ था।

यहां देखें वीडियो 

इस वजह से छोड़ी इंडस्ट्री

साल 2013 में डीएनए को दिए गए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा था, ‘जब निर्माता अंडरवर्ल्ड से निकला तो मैं घबरा गई थी। हर कोई मुझे बता रहा था कि बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन बहुत मजबूत है। मैं पूरी तरह से घबरा गई। मैं तेलुगु और कन्नड़ फिल्में करने के लिए वापस भाग गई।’ साक्षी ने अपना नंबर बदल दिया और ‘तुम’ की टीम से बातचीत पूरी तरह बंद कर दी थी। उन्होंने इस फिल्म को नजरअंदाज किया। इसी के चलते बॉलीवुड में उनका करियर खिलने से पहले ही फ्लॉप हो गया। एक्ट्रेस इस बारे में बात करते हुए कहती हैं, ‘अगर मैं अंडरवर्ल्ड के साथ मुठभेड़ के बाद घबराई नहीं होती, तो मैं यहां काम करती। लेकिन मैं हिंदी इंडस्ट्री से भाग गई। मैं वास्तव में हिल गई थी। तुम के निर्माता ने फोन किया, मुझे अपना नंबर बदलना पड़ा। कोई नहीं जानता था कि मैं कहां हूं। उस अनुभव ने चलते मैंने हिंदी सिनेमा में अपना करियर खो दिया।’

दोबारा हुई थी चर्चा

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘मैंने अनुभव सिन्हा की आपको पहले भी कहीं देखा में काम किया था। हालाँकि यह हिट नहीं थी, लेकिन मुझे नोटिस किया गया था।’ अब साक्षी शिवानंद एक लो प्रोफाइल लाइफ जीती हैं और उन्होंने शादी करके अपना घर बसा लिया है। साल 2019 में अभिनेत्री ने अपनी बहन शिल्पा आनंद की बदौलत फिर से सुर्खियां बटोरी थी। शिल्पा आनंद भी एक्ट्रेस हैं। टीवी शो ‘दिल मिल गए’ में नजर आने वाली शिल्पा आनंद ने साक्षी की सास पर उन्हं और उनकी मां को जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV