Source :- LIVE HINDUSTAN

ब्लाउज के लिए सिलेक्ट करें डिजाइनर स्लीव्स

ब्लाउज डिजाइन स्टाइलिश हो तो सिंपल से सिंपल साड़ी में भी जान आ जाती है। ब्लाउज पीस में सबसे अहम होता है गले और बाजू का डिजाइन। अगर ब्लाउज की ये दोनों चीजें अच्छे से सोच-समझकर डिजाइन की गई हैं, तो सस्ती सी साड़ी भी डिजाइनर सी लगने लगती है। अब गले के डिजाइन तो देख-देख कर ही काफी आइडिया हो जाता है लेकिन बाजुओं के डिजाइन उतने ज्यादा देखने को नहीं मिलते। ऐसे में आपको ब्लाउज की स्लीव्स के डिजाइन खोजने में ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और यूनिक डिजाइन ले कर लाए हैं। आप इनमें से कोई भी सिलेक्ट कर सकती हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN