Source :- LIVE HINDUSTAN

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाता है। भारत के इस रुख से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
भारत के कदम से पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम, आनन-फानन में बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। बुधवार को इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भारत ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तान को कई बड़े झटके दिए हैं। एक तरफ जहां भारत ने सिंधु जल समझौता रोक कर पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के दूतावास को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। पाकिस्तानियों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब भारत के इन कदमों से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। आनन-फानन में पाकिस्तान में हाई लेवल मीटिंग बुलाई जा रही है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार देर रात कहा है कि पाकिस्तान का शीर्ष नागरिक भारत के कदमों पर उचित प्रतिक्रिया तैयार करने के लिए गुरुवार को बैठक करेगा। आसिफ ने बुधवार को एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की जाएगी।”

ख्वाजा आसिफ ने क्या बताया?

इस मामले पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि इस बैठक में भारतीय कदमों का उचित जवाब देने के लिए फैसले लिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक बैठक में सभी सेनाओं के प्रमुख और प्रमुख कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। बता दें कि मंगलवार को पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने सीमा पार आतंकवाद के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं।

ये भी पढ़ें:अलर्ट पर सेना, पाकिस्तानियों के पास 48 घंटे; आतंकी हमले के बाद ऐक्शन में भारत
ये भी पढ़ें:भारत के ऐक्शन से पाकिस्तान में खौफ, बोला- अगले 10 दिन में कुछ भी होने का डर
ये भी पढ़ें:सिंधु जल समझौते पर रोक, बॉर्डर बंद; पहलगाम अटैक के बाद पाक पर भारत के 5 ऐक्शन

भारत का ताबड़तोड़ एक्शन

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक के बाद भारत ने 1960 में लागू हुए सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला किया है। वहीं भारत ने अटारी चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का ऐलान किया है। इसके अतिरिक्त सार्क वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पाकिस्तानी नागरिकों को पूर्व में जारी किए गए ऐसे किसी भी वीजा को रद्द माना जाएगा। सरकार ने भारत में पाकिस्तानी दूतावास को भी बंद करने का फैसला लिया है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN