Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/15/1200x900/MixCollage-15-Jan-2025-09-12-PM-9493_1736955743214_1736955767237.jpg

भोजपुरी स्टार सुदीप पांडे का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनकर भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग काफी सदमे में हैं। कहा जा रहा है हार्ट अटैक से उनकी जान गई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे का बुधवार को निधन हो गया है। एक्टर के निधन की खबर सुनकर पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री सदमे में है। अब तक जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक सुदीप का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। सुदीप को हार्ट अटैक तब आया जब वह अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। सुदीप ने हाल ही में फिल्म पारो पटना वाली की शूटिंग शुरू की थी।

मुश्किल में थे सुदीप

सुदीप के एक दोस्त का कहना है कि एक्टर काफी मुश्किलों से गुजर रहे थे। उनके मुताबिक सुनील का फिल्म करियर कुछ खास नहीं चल रहा था। सुदीप ने एक हिंदी फिल्म बनाई थी विक्टर और वो चली नहीं। इस फिल्म में उन्होंने काफी पैसा बहा दिया था जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ।

कई भोजपुरी फिल्मों में किया काम

सुदीप ने इंजीनियर पढ़ाई की है और कई सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर चुके हैं। सुदीप ने साल 2007 में फिल्म भोजपुरिया भैया से भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया जैसे भोजपुरिया दरोगा, सौतन, हमार संगी बजरंगबली, नथुनिया पे गोली मारे, हमार ललकार, धरती का बेटा, जीना सिर्फ तेरे लिए जैसे।

वैसे एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर के अलावा सुदीप बिहार टूरिज्म के ब्रांड एम्बेसडर भी रहे हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN