Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 10, 2025, 14:46 IST

Mahakumbh 2025: महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से शुरू हो रही है. इस धार्मिक महोत्सव के दौरान तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य के शिविर में बॉलीवुड सितारों का मेला लगेगा. हेमा मालिनी से लेकर जुबिन नौटियाल और कंगना रनौत जैसे सितारे परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे.

महाकुंभ 2025 में भक्ति और आस्था में लीन दिखेंगे बॉलीवुड सितारे.

हाइलाइट्स

  • 13 जनवरी से होगी महाकुंभ की शुरुआत.
  • हेमा मालिनी, जुबिन नौटियाल देंगे प्रस्तुति.
  • भव्य कार्यक्रम में कंगना रनौत भी होंगी शामिल.

नई दिल्ली. 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है. इस धार्मिक महापर्व में कई बॉलीवुड हस्तियों का भी जमावड़ा होने जा रहा है. तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य के शिविर में महाकुंभ के दौरान कई बॉलीवुड सितारे आएंगे. इस लिस्ट में हेमा मालिनी से लेकर जुबिन नौटियाल और अन्य कई सितारों के नाम शामिल हैं.

हिंदी सिनेमा के कई सितारे, गीतकार और संगीतकार महाकुंभ में आस्था के रंग में रमते नजर आएंगे. यह सितारे बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर धर्म और आध्यात्म की गंगा में गोते लगाते नजर आएंगे. इसके अलावा गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी भी लगाएंगे.

धूमधाम से मनेगा स्वामी रामभद्राचार्य का जन्मदिन
14 जनवरी को तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी का जन्मदिन महाकुंभ मेले में मनाया जाएगा. 15 जनवरी से महाकुंभ में सेक्टर 6 में उनके शिविर में कथा शुरू होगी. 14 जनवरी को हेमा मालिनी शक्ति पूजा नाट्यनृत्य और मालिनी अवस्थी बधाई गीत प्रस्तुत करेंगी, जबकि 15 जनवरी को जुबिन नौटियाल की राम की संध्या होगी.

कंगना रनौत भी करेंगी परफॉर्म
अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव एसोसिएशन की ओर से 16 से 20 जनवरी तक मनोहरी रामलीला का मंचन किया जाएगा. 21 जनवरी को मनोज तिवारी और कन्हैया मित्तल की गीत संध्या होगी. 23 जनवरी को चर्चित अभिनेत्री भाजपा सांसद कंगना रनौत की प्रस्तुति होगी. भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह 24 जनवरी को अपनी प्रस्तुति देंगी. 25 जनवरी को पर्यावरण और नदी संरक्षण पर शिविर में संगोष्ठी होगी.

‘उसकी आंखों में डर था’, जब मनोज बाजपेयी को देख खौफ में आ गई थी लड़की, भीखू म्हात्रे के रोल से जुड़ा है किस्सा

शिविर में पहुंचेंगे नीति मोहन और मनोज मुंतशिर
सिंगर नीति मोहन और गीतकार मनोज मुंतशिर 1 फरवरी को स्वामी रामभद्राचार्य के शिविर में आएंगे. इसके अलावा सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ में फिल्म अभिनेता संजय दत्त, उदित नारायण,सोनू निगम, कैलाश खेर, मीका सिंह ग्रेट खली और यामिनी सिंह जैसे सितारे भी शिरकत करेंगे.

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18