Source :- NEWS18
Last Updated:April 21, 2025, 18:12 IST
फिल्मी दुनिया के कई सितारे पीएम नरेंद्र मोदी के काम की तारीफ करते हैं. वे उनके कई कैंपेन का हिस्सा भी हैं. इनमें से एक नाम रणदीप हुड्डा हैं. उन्होंने फैमिली के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने भारतीय सि…और पढ़ें
रणदीप हुड्डा ने पीएम मोदी से मुलाकात को बताया यादगार. (फोटो साभार: Instagram@randeephooda)
हाइलाइट्स
- रणदीप हुड्डा ने पीएम मोदी से मुलाकात की.
- भारतीय सिनेमा और ओटीटी प्लेटफॉर्म-वेव्स पर चर्चा की.
- ओबेसिटी कैंपेन पर भी चर्चा की.
नई दिल्ली: एक्टर रणदीप हुड्डा सोमवार 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. इस दौरान उनकी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा भी मौजूद थीं. एक्टर ने इसे शानदार मुलाकात बताया. रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है. देश के भविष्य के बारे में उनका नजरिया, समझ और विचार हमेशा इंस्पाइरिंग होता है. उनका पीठ थपथपाना, हमें हमारी फील्ड में अच्छा काम करते रहने और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है.’
एक्टर ने पोस्ट में आगे बताया कि इस मुलाकात में पीएम मोदी के साथ किन-किन बातों पर चर्चा की. रणदीप हुड्डा ने आगे लिखा, ‘हमने भारतीय सिनेमा के ग्लोबल स्टेज पर बढ़ते रसूख, ऑथेंटिक कहानी कहने की ताकत और सरकार के नए ओटीटी प्लेटफॉर्म-वेव्स के बारे में बात की, जो वर्ल्ड प्लेटफॉर्म पर भारतीयों की आवाज को ताकत देता है.’

(फोटो साभार: Instagram@randeephooda)
यादगार रहा फैमिली मोमेंट
रणदीप हुड्डा ने पीएम नरेंद्र मोदी के ओबेसिटी कैंपेन का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया, ‘मेरी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा के साथ शामिल होना एक यादगार फैमिली मोमेंट था, जिसमें हमने ओबेसिटी कैंपेन और सेहत से जुड़ी उनकी योजनाओं पर बात की.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 फरवरी को ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड में ‘ओबेसिटी यानी मोटापे’ पर चर्चा की थी, जिसमें उन्होंने ‘फिट और हेल्दी नेशन’ बनाने के लिए ‘ओबेसिटी’ की समस्या से निपटने पर जोर दिया.
कैंपेन से आर माधवन समेत कई सितारे जुड़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के दौरान कहा था कि खाने में तेल का कम उपयोग और ओबेसिटी से निपटना यह केवल पर्सनल च्वाइस नहीं है, बल्कि परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है. इससे ओबेसिटी से लड़ने में मदद मिलेगी.’ पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कैंपेन के लिए आर माधवन समेत कई सितारों को भी जोड़ा है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18