Source :- NEWS18
Last Updated:January 10, 2025, 12:27 IST
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राज कुमार ने एक से बढ़कर हिट फिल्में दी हैं. फिल्मों में निभाए उनके कई किरदार तो अमर हो गए हैं. अपने दमदार डायलॉग की वजह से दर्शकों के बीच फेमस रहे. राज कुमार फिल्मों में आने से पहले मुंबई…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- राज कुमार हेमा मालिनी पर थे फिदा.
- मीना कुमारी को देख डायलॉग भूल जाते थे.
- फिल्म फ्लॉप होने पर भी फीस बढ़ा देते थे.
नई दिल्ली. राज कुमार हिंदी सिनेमा की वो शख्सियत थे, जो अपने दमदार डायलॉग से दर्शकों के बीच छा जाते थे. राज कुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था. एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. अपने अक्खड़ स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले राज कुमार एक एक्ट्रेस के सामने आते ही अपने डायलॉग भूल जाया करते थे. जानें क्या है उस एक्ट्रेस का नाम.
राज कुमार के कई ऐसे डायलॉग हैं, जो आज भी लोगों के जुबां पर चढ़े हुए हैं. भले वो आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन राज कुमार अपनी फिल्मों और डायलॉग की वजह से फैंस के जहन में हमोशा रहेंगे. राज कुमार जितना अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहा करते थे. दरअसल बाहर से काफी गर्म और अक्खड़ स्वभाव के दिखने वाले राज कुमार असल जिंदगी में स्वभाव से काफी इमोशनल थे.
हेमा मालिनी पर थे फिदा
राज कुमार की लाइफ से जुड़े कई किस्सों में से एक ये भी है कि उस दौर में फिल्मों में साथ काम करने के दौरान राज कुमार हेमा मालिनी पर फिदा हो गए थे. राज कुमार हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैन भी रहे हैं. वह अक्सर उनके साथ काम करने का बहाना तलाशते थे. एक बार तो फिल्म निर्देशक एफसी मेहरा को अपनी एक फिल्म में वैजयंती माला को रिप्लेस कर उन्होंने जिद करके हेमा मालिनी को कास्ट करने की बात कही थी. लेकिन हेमा नहीं मानी थी. बाद में राज कुमार के कहने पर हेमा मालिनी ने फिल्म ‘लाल पत्थर’ में राज कुमार के साथ काम किया था. लेकिन उस दौरान हेमा मालिनी धर्मेंद्र के करीब थी और उनका ये सपना अधूरा रह गया.
मीना कुमारी की खूबसूरती देख भूल जाते थे डायलॉग
अपने दौर में सुपरिहट फिल्म ‘पाकीजा’ ने इतिहास ही रच दिया था. फिल्म में राज कुमार और मीना कुमारी की केमिस्ट्री ने तो लोगों को हैरान ही कर दिया था. इस यादगार फिल्म को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. इस फिल्म के दौरान राज कुमार मीना कुमारी की खूबसूरती के दीवाने हो गए थे. वह उन्हें देखते ही कई बार तो अपने डायलॉग भी भूल जाते थे. लेकिन मीना कुमारी उस दौरान शादीशुदा थीं और राज कुमार और मीना कुमारी भी एक ना हो सकते.
बता दें कि राज कुमार इंडस्ट्री के पहले ऐसे एक्टर थे जो फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी अपनी फीस बढ़ा दिया करते थे. उनका कहना था कि फिल्में फ्लॉप हुई हैं, मैं नहीं. इतना ही नहीं सिनेमा की इन दो हसीनाओं से दूर होने के बाद राज कुमार ने एयर होस्टेस जेनिफर संग शादी रचाई थी. उनकी सौदागर, मदर इंडिया, पैगाम, दिल एक मंदिर, वक्त, लाल पत्थर, तिरंगा जैसी फिल्मों को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18