Source :- KHABAR INDIATV
मोना पटेल कौन हैं?
मोना पटेल ने एक बार फिर मेट गाला 2025 में अपने स्टाइल और लुक से सभी का दिल जीत लिया। अमेरिका में रह रहीं भारतीय मूल की उद्यमी और समाजसेवी मोना पटेल मेट गाला 2024 में अपनी काइनेटिक बटरफ्लाईज़ के साथ चर्चा में रहीं और इस साल, वह फैशन इवेंट में सबसे प्यारी टेक साथी के साथ नजर आईं। अब सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए वह अपने फॉलोअर्स से तारीफ बटोर रही हैं। इवेंट के लिए मोना पटेल ने अमेरिकी डिजाइनर थॉम ब्राउन के केप और कॉर्सेटेड के साथ कस्टम सूट सिलेक्ट किया था। ब्लैक कलर और लॉन्ग कोट की वजह से मोना का लुक बॉस लेडी जैसा लग रहा है।
मोना पटेल के 1000 कैरेट के हीरे ने खींचा ध्यान
नेटिजन्स यह देखने के लिए बेहद उत्साहित थे कि इस साल मेट गाला में मोना पटेल क्या नया करने वाली हैं और मोना ने निराश नहीं किया। मोना पटेल ने थीम ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’ में एक नया तड़का लगाया और अपने 1000 कैरेट के हीरे से जड़ा आउटफिट पहन चर्चा में आ गईं। उन्होंने मशहूर डिजाइनर थॉम ब्राउन द्वारा बनाया गया कस्टम थ्री-पीस सेट पहना था जो अपनी क्लासिक टेलरिंग के लिए जाने जाते हैं। इस फैशन इवेंट में हॉलीवुड के साथ ही बॉलीवुड के सितारों ने अपने लुक्स से चार चांद लगा दिए। मोना ने गाउन के बजाय सूट क्यों चुना, इस बारे में उन्होंने वोग को बताया और कहा, ‘जब अन्य छोटी लड़कियां अपनी मां की ऊंची एड़ी के जूते पहनकर ड्रेस-अप खेल रही थीं, तब मैंने अपने पिता का सूट पहना था क्योंकि मुझे बहुत अच्छा महसूस होता था। इसलिए आज भी यही आउटफिट चुना है।’
मोना पटेल कौन हैं?
मोना पटेल का जन्म गुजरात के वडोदरा में हुआ था। 2003 में वह न्यू जर्सी के रटगर्स विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चली गई थीं। मोना के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, मोना पटेल ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस और एमआईटी स्लोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई की है। 2021 में मोना पटेल को फोर्ब्स की द नेक्स्ट 1000 सूची में शामिल किया गया था। मोना पटेल लैंगिक समानता की वकालत करती हैं। वह 22 साल की उम्र में टेक्सास के डलास चली गईं और हेल्थकेयर, टेक और रियल एस्टेट जैसे उद्योगों में आठ कंपनियों की स्थापना की, जिसमें हेल्थ-टेक स्टार्टअप रेडएक्सई, केयरफर्स्ट इमेजिंग और सामुदायिक समूह हाउते माइंडसेट शामिल हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV