Source :- LIVE HINDUSTAN

शेख जायद ग्रैंड मस्जिद, अबू धाबी

संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में स्थित यह मस्जिद अपनी भव्यता के लिए जानी जाती है। इसमें दुनिया का सबसे बड़ा कालीन बिछा है, जिसे 1,200 कारीगरों ने बनाया था। इसका विशाल झूमर क्रिस्टल से बना है और मस्जिद का डिजाइन ममलुक, फातिमी और उस्मानी शैली का मिश्रण है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN