Source :- LIVE HINDUSTAN
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की अटकलों पर विराम लग गया है। यूनुस सरकार में योजना सलाहकार वाहीदुद्दीन महमूद ने साफ कि प्रधान सलाहकार अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधान सलाहकार मोहम्मद यूनूस के इस्तीफे की अटकलों को फिलहाल विराम मिल गया है। योजना मामलों के सलाहकार वाहीदुद्दीन महमूद ने शनिवार को ढाका में पत्रकारों से बातचीत में यह साफ किया कि न तो यूनुस और न ही किसी और सलाहकार ने इस्तीफे की बात की है। सभी अपने-अपने पदों पर कायम हैं और सरकार को दिए गए अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं।
बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो के मुताबिक, शनिवार को ढाका में राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद अचानक एक बंद कमरे में अंतरिम सरकार के सलाहकारों की बैठक हुई। यह बैठक पहले से तय नहीं थी और दो घंटे तक चली। इसमें यूनुस ने सभी सलाहकारों से स्थिति की समीक्षा की। बैठक के बाद बाहर निकलते हुए वाहीदुद्दीन ने कहा, “प्रधान सलाहकार हमारे साथ हैं। उन्होंने इस्तीफे की कोई बात नहीं की। हम सभी अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं।”
चुनाव सुधारों पर भी हुई चर्चा
हालांकि, पर्यावरण मामलों की सलाहकार सैयदा रिजवाना हसन बैठक खत्म होने से पहले ही बाहर निकल आईं और पत्रकारों से कहा कि बैठक में आम चुनाव और जरूरी सुधारों पर चर्चा हुई है। लेकिन यूनुस के इस्तीफे को लेकर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की चली थी बात
गौरतलब है कि गुरुवार रात अंतरिम सरकार के पूर्व सलाहकार और एनसीपी नेता नाहिद इस्लाम ने को बताया था कि यूनुस इस्तीफे पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया था कि यूनुस खुद को निराश महसूस कर रहे हैं और राजनीतिक दलों के साथ मतभेद के चलते ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं। नाहिद ने यहां तक कहा था कि यूनुस ने नई अंतरिम सरकार गठित करने की बात भी कही थी और खुद पद छोड़ने की इच्छा जताई थी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN