Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/24/1200x900/ramayan_yash_1745493694145_1745493701330.jpg

फिल्म ‘रामायण’ के लिए मेकर्स ने साई पल्लवी से पहले श्रीनिधि शेट्टी को अप्रोच किया था। उन्होंने स्क्रीन टेस्ट भी दिया था और मेकर्स को उनका स्क्रीन टेस्ट पसंद भी आया था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
‘रामायण’ के लिए साई पल्लवी से पहले श्रीनिधि शेट्टी को किया गया था अप्रोच, इस वजह से ठुकराया ऑफर

नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर, भगवान राम की भूमिका और साई पल्लवी, माता सीता का किरदार निभाएंगी। दिलचस्प बात ये है कि साई पल्लवी, माता सीता के रोल के लिए पहली पसंद नहीं थीं। साई पल्लवी से पहले मेकर्स ने ये फिल्म ‘केजीएफ 2’ फेम श्रीनिधि शेट्टी को ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने बहुत सोच विचार करने के बाद इस ऑफर को लेने से इनकार कर दिया। क्यों? आइए बताते हैं।

श्रीनिधि ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने स्क्रीन टेस्ट दिया था। मुझे याद है कि मैं तीन सीन्स की बहुत अच्छे से तैयारी की थी। उन्हें मेरा स्क्रीन टेस्ट बहुत पसंद भी आया था, लेकिन मैंने सुना था कि यश भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।”

श्रीनिधि ने आगे कहा, “उस समय ‘केजीएफ 2’ रिलीज ही हुई थी और हमारी जोड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। मुझे लगा कि अभी लोगों ने हमें साथ में इतने प्यार से रहते देखा है। ऐसे में लोगों को शायद ये बात हजम न हो कि मैं सीता माता और यश रावण। कहीं न कहीं मुझे ही सोचकर अजीब लग रहा था।

श्रीनिधि शेट्टी ने साई पल्लवी के सिलेक्शन पर कहा, “मुझे लगता है कि साई पल्लवी एक शानदार विकल्प हैं। मैं उन्हें फिल्म में सीता के रूप में देखने के लिए उत्सुक हूं।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN