Source :- LIVE HINDUSTAN

चीन ने ‘Xiaotie’ नाम का एआई रोबोट तैयार किया है, जो रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की मदद करेगा। यह देश का पहला ऐसे रोबोट है, जो रेलवे सिस्टम में काम कर रहा। यह यात्रियों को स्टेशन के अंदर उनके डेस्टिनेशन तक भी ले जा सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Jan 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on

कैसा हो अगर रेलवे स्टेशन पर रोबोट आपकी मदद करें और आपके सवालों का जवाब दें? चीन ने ऐसा कर दिखाया है। दरअसल, चीन एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और रोबोटिक्स में तेजी से इनोवेशन कर रहा है। चीन ने ‘शियाओटी’ नाम का एआई रोबोट तैयार किया है, जो रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की मदद करेगा। यह देश का पहला ऐसे रोबोट है, जो रेलवे सिस्टम में काम कर रहा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चाइना रेलवे शीआन ब्यूरो ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बनाए गए इस इनोवेटिव रोबोट ने आधिकारिक तौर पर शीआन रेलवे स्टेशन पर कार्यभार संभाल लिया है। शियाओटी की शुरुआत वसंत महोत्सव की यात्रा की भीड़ के साथ हुई, जिसने चीन में सबसे व्यस्त ट्रैवल सीजन में से एक के दौरान लोगों को बहुत जरूरी सहायता प्रदान की।

china xiaotie first ai railway robot

यात्रियों को स्टेशन के अंदर उनके डेस्टिनेशन तक भी पहुंचाता है

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, 1.5 मीटर लंबे, जियाओटी को रेलवे पैसेंजर अटेंडेंट जैसे लुक के साथ डिजाइन किया गया है। इस रोबोट के छोटे बाल हैं, बड़ी आंखें हैं और इसने रेलवे की वर्दी पहनी हुई है। इसमें नीचे व्हील्स लगे हैं, जिसकी मदद से यह रोबोट चलता है। जियाओटी स्टेशन पर आए यात्रियों को परामर्श, मार्गदर्शन और नेविगेशन जैसी सर्विसेस प्रदान करता है, जिससे यह यात्रियों के लिए एक मददगार साथी बन जाता है। एडवांस्ड AI लार्ज मॉडल तकनीक से लैस यह रोबोट, यात्रियों के साथ आसानी से बातचीत करता है और सिंक्रनाइज उत्तर दिखाने के लिए टैबलेट का उपयोग करता है। यह यात्रियों को स्टेशन के अंदर उनके डेस्टिनेशन तक भी ले जा सकता है।

ये भी पढ़ें:60 सेकंड में हेल्थ चेकअप करेगी ओप्पो की नई वॉच, सामने आया डिजाइन, यह होगा खास

बैटरी कम होते ही खुद चार्जिंग स्टेशन चले जाता है

रोबोट रोजाना सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक काम करता है, और इस दौरान यह यात्रियों को लगातार सहायता देता है। जब इसकी बैटरी कम हो जाती है, तो यह अपने आप चार्जिंग स्टेशन तक पहुंच जाता है। ऐसा कहा जा रहा है कि, भविष्य में, टिकट चेक करने जैसे कामों में मदद करने के लिए टिकट गेट पर जियाओटी को तैनात किया जाएगा, जिससे रेलवे स्टेशन में इसकी उपयोगिता बढ़ेगी। वर्तमान में, जियाओटी चीन के रेलवे सिस्टम में मौजूद एकमात्र एआई पावर्ड ह्यूमनॉइड रोबोट है। इसकी उपस्थिति से यह भी पता चलता है कि चीन अलग-अलग क्षेत्रों में एआई और रोबोटिक्स को अपनाने का तेजी से प्रयास कर रहा है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN