Source :- NEWS18

01

नई दिल्ली: जब अफवाहें फैलीं कि मशहूर एक्ट्रेस ने बिजनेस टाइकून से गुपचुप शादी कर ली है, तो लोग तरह-तरह की बातें बनाने लगे. हालांकि, एक्ट्रेस ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने जब बिना शादी किए 45 साल की उम्र में मां बनने का निर्णय किया, तो लोगों ने उनका सपोर्ट किया. लोग उन्हें आज भी टीवी की आदर्श बहू ‘पार्वती’ के रूप में सराहते हैं, हालांकि शादीशुदा एक्टर के साथ एक इंटीमेंट सीन की वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी. (फोटो साभार: YouTube/Videograb)

SOURCE : NEWS18