Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड में दोस्ती की कई मिसाले रहीं हैं और सालों तक इनकी दोस्ती मशहूर रही है। बॉलीवुड की एक ऐसी ही हसीना की जिनकी दोस्ती भी एक मिसाल है। इस खूबसूरत हसीना ने अपने दोस्त के लिए 4 महीने की प्रेग्नेंट होने पर भी फिल्म शूट की थी। बाद में जब ये फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। अब इस एक्ट्रेस के दोस्त और डायरेक्टर ने खुद इसका खुलासा किया है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की। हाल ही में दीपिका के पक्के दोस्त और बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने दीपिका की दोस्ती की मिसाल की एक कहानी सुनाई है। 

रोहित शेट्टी ने सुनाई सिंघम अगेन की कहानी

हाल ही में बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर रोहित शेट्टी गेम चेंजर नाम के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने सिंघम अगेन की शूटिंग के समय के किस्से सुनाए हैं। रोहित शेट्टी ने बताया कि दोस्ती के चलते ही दीपिका पादुकोण ने 4 महीने के प्रेग्नेंट होने पर फिल्म शूट की थी। रोहित बताते हैं, ‘बॉलीवुड में दोस्ती ज्यादा मायने नहीं रखती क्योंकि यहां सब बिजनेस के मोटिव से जुड़ते हैं। लेकिन फिर भी बॉलीवुड में कुछ लोग ऐसे हैं जिनके मैं करीब हूं। अजय देवगन, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे कुछ स्टार हैं जिनसे मेरी दोस्ती है। दोस्ती ही वजह है कि दीपिका ने 4 महीने की प्रेग्नेंट होने के बाद भी सिंघम अगेन की शूटिंग की थी।’ बता दें कि सिंघम अगेन बीते साल दीपावली पर रिलीज हुई थी। रिलीज होते ही ये फिल्म हिट रही थी और 200 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन किया था। 

रोहित शेट्टी के साथ पहले भी हिट फिल्म दे चुकी हैं दीपिका

बता दें कि रोहित शेट्टी बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं। रोहित ने अपने पिता की तरह फिल्मों में काम शुरू किया और डायरेक्टर बन गए। रोहित और अजय दोनों अच्छे दोस्त हैं और गोलमाल जैसी सुपरहिट फिल्में भी दे चुके हैं। रोहित और दीपिका भी अच्छे दोस्त हैं और शाहरुख खान के साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा चुके हैं। साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में दीपिका पादुकोण हीरोइन रही थीं। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था और शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे। ये फिल्म भी कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV