Source :- LIVE HINDUSTAN
ओप्पो के नए फोल्डेबल फोन फाइंड N5 का लाइव फोटो वीबो पर शेयर हुआ है। इसमें इस फोन को फाइंड N3 के साथ दिखाया गया है। कंपनी का नया फोल्डेबल फोन अगले महीने मार्केट में एंट्री कर सकता है। आपको इस फोन में कई धांसू फीचर देखने को मिलेंगे।
ओप्पो मार्केट में अपने नए फोल्डेबल फोन- Oppo Find N5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन फरवरी में चीन में एंट्री करेगा। फोन की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। हाल में टेक ब्लॉगर फिक्स्ड फोकस डिजिटल ने लीक्स पर बेस्ड फाइंड N5 का एक रेंडर शेयर था। इसी बीच वीबो पर फाइंड N3 के साथ इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन का लीक्ड फोटो शेयर हुआ है, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।
शेयर किए गए फोटो में फाइंड N5 लेफ्ट और N3 राइट साइड में दिख रहा है। ओप्पो फाइंड N5 के बारे में कहा जा रहा है कि यह दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल फोन के तौर पर मार्केट में एंट्री करेगा। इसमें आपको फाइंड N3 की तरह ही बड़ा कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा।
कैमरा सेंसर्स और एलईडी फ्लैश की पोजिशनिंग में दिखेगा फर्क
नए फोल्डेब फोन यानी फाइंड N5 के कैमरा सेंसर्स और एलईडी फ्लैश की पोजिशनिंग में आपको थोड़ा फर्क जरूर दिखेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला कैमरा सेंसर आपको वनप्लस 13 से इंस्पायर्ड लग सकता है, जिसमें एलईडी फ्लैश बॉटम-राइट कॉर्नर और पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा अपर-राइट कॉर्नर में दिया गया है। फाइंड N3 की जहां तक बात है, तो इसका एलईडी फ्लैश कैमरा मॉड्यूल के बाहर है। फोन का जो रेंडर शेयर किया गया है वह इस अपकमिंग फोन के फाइनल डिजाइन की एक झलक देता है।
मिल सकता है 50MP का मेन कैमरा, बैटरी 5700mAh की
रिपोर्ट्स के अनुसार ओप्पो के इस फोन की थिकनेस अनफोल्ड रहने पर 4mm और फोल्ड रहने पर 9mm रहेगी। फीचर्स की जहां तक बात है, तो ओप्पो का यह फोन IPX8 रेटिंग और टाइटेनियम बिल्ड क्वॉलिटी के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दे सकती है। फोन का इंटरनल डिस्प्ले 2K रेजॉलूशन वाला होगा।
बैटरी के बारे में लीक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी इसमें 5700mAh की बैटरी दे सकती है। यह बैटरी 50W की मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा मिलेगा जो 3x जूम को सपोर्ट कर सकता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN