Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 10, 2025, 11:36 IST

Hrithik Roshan Birthday: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपनी जबरदस्त लुक की वजह से सूउन्हें ग्रीक गॉड कहा जाता है. उन्होंने साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन साल…और पढ़ें

एक्टर की लुक पर फिदा है जमाना

हाइलाइट्स

  • ऋतिक और ईशा देओल की फिल्म रही फ्लॉप.
  • सैफ अली खान भी थे इस फिल्म का हिस्सा.
  • “ना तुम जानो ना हम” में था लव ट्रायंगल.

नई दिल्ली. ऋतिक रोशन बॉलीवुड के टैलेंटेड और हैंडसम सितारों में से एक हैं. ग्रीक गॉड कहलाए जाने वाले ऋतिक रोशन का लुक आज भी लोगों का दिल जीत लेता है. ब्लॉकबस्टर से डेब्यू करने वाले ऋतिक रोशन ने 2 साल बाद ही एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. फिल्म में लव ट्रायंगल दिखाया गया था.

ऋतिक रोशने अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने लोगों को क्रेजी बना दिया था. ऋतिक के लुक्स की लड़कियां ही नहीं लड़के भी दीवाने हो गए थे. इसके बाद साल 2003 में ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ में नजर आए थे और इससे उनकी फैन फॉलोइंग और भी बढ़ गई थी. करियर के शुरुआती दौर में ही उन्होंने कई ऐसे रोल निभाए थे कि वह लोगों के फेवरेट हीरो बन गए थे. लेकिन साल 2002 में सुपरस्टार हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल के साथ फिल्म ‘ना तुम जानो ना हम’ में काम किया था. उनकी ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी.

‘सास-बहू चुगलबाजी का रोल…’,करण जौहर के साथ काम करना चाहती हैं कंगना रनौत, इशारों में कसा फिल्ममेकर पर तंज

दो जाने माने एक्टर साथ आए थे नजर
साल 2002 में आई फिल्म ‘ना तुम जानो ना हम’ में ऋतिक रोशन के साथ ईशा देओल और सैफ अली खान नजर आए थे. फिल्म की कहानी कुछ हद तक लोगों को पसंद भी आई थी. फिल्म में लव ट्रायंगल दिखाया गया था. ऋतिक और सैफ दोनों एक ही लड़की ईशा देओल यानी ऐना से प्यार करते हैं और फिल्म में दोस्ती की मिसाल भी दिखाई गई थी. इस फिल्म में रति अग्निहोत्री भी नजर आई थीं.

बॉक्स ऑफिस पर हुई थी फुस्स
ऋतिक जैसे टैलेंटेड स्टार के होते हुए भी ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी. फिल्म के गानों को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में ऋतिक को जिस तरह से पेश किया गया था, वो भी मेकर्स दर्शकों को काफी भा गया था. लेकिन ऋतिक के जबरदस्त टशन के बाद भी फिल्म लोगों का दिल नहीं जीत पाई थी. फिल्म में ऋतिक को जब पता चलता है कि सैफ ऐना को पसंद करता है, वह खुद ब खुद दूर हो जाता है. फिल्म में एक ऐसा अनोखा प्यार दिखाया गया था, जिसमें दोनों ने एक दूसरे को कभी देखा ही नहीं था.लेकिन इस अलग तरह की कहानी को लोगों ने सिरे से नकार दिया था.

बता दें कि ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से करियर की शुरुआत करने वाले ऋतिक रोशन ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब 2025 में भी ऋतिक रोशन की आने वाली एक्शन ड्रामा फिल्म वॉर 2 से वह लोगों का दिल जीतने वाले हैं. इस फिल्म में ऋतिक के अलावा जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आएंगी.

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18