Source :- BBC INDIA
विराट कोहली और रोहित शर्मा क्या अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव में हैं? – द लेंस
एक घंटा पहले
भारतीय क्रिकेट टीम ने जब वेस्ट इंडीज़ में दक्षिण अफ़्रीका को हराकर टी-20 क्रिकेट विश्व कप जीता था तो भारत में अगले कई हफ़्तों तक क्रिकेट प्रेमियों पर उसका ख़ुमार चढ़ा रहा था.
मगर उसके बाद पहले श्रीलंका में उसे वनडे सिरीज़ में हार का सामना करना पड़ा. फिर नवंबर में टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड में 3-0 से सिरीज़ हार गई.
इसके बाद जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने गई तो वहां भी उसे हार ही झेलनी पड़ी.
क्रिकेट के हर फ़ॉर्मेट में एक के बाद एक, इस तरह मिली हार ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल सिलसिलेवार तरीक़े से तोड़ा है. ख़ासतौर पर भारतीय बल्लेबाज़ों पर भी सवाल उठे हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरा भारत के लिए वैसे तो कभी भी ऐसा नहीं लगता कि बिना किसी विवाद के ख़त्म होता है मगर इस बार मैदान के अलावा मैदान के बाहर के विवादों की भी चर्चा रही.
आख़िर भारतीय बल्लेबाज़ी विकेट पर ठहर क्यों नहीं रही, क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रिकेटिंग करियर में अंतिम पड़ाव पर हैं? जसप्रीत बुमराह के अलावा भारतीय गेंदबाज़ों में वो पैनापन लगातार क्यों नहीं दिखता?
क्या भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी का कोई सक्सेशन प्लान दिखता है?
इन्हीं सवालों पर मुकेश शर्मा ने बात की द लेंस के इस एपिसोड में.
SOURCE : BBC NEWS