Source :- LIVE HINDUSTAN
पिछले कुछ दिनों में नार्थ इंडिया में तापमान में तेज गिरावट आई है, और कोल्ड वेव (cold wave) यानि की शीत लहर चल रही है। मौसम विभाग की माने तो अभी ये स्थिति कुछ दिनों तक और बानी रहेगी। ऐसे में खुदको ठंड से प्रोटेक्ट करना बहुत जरुरी है। कोल्ड वेव के कारण स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की समस्यायों का खतरा बढ़ जाता है (cold wave health hazards)। यदि शीत लहर की स्थिति में सेहत के प्रति सचेत न रहा जाए तो कई गंभीर स्थिति उत्तपन हो सकती है, यहां तक की ये जानलेवा हो सकता है। आइये जानते हैं ठंड में शीत लहर से बचाव के कुछ प्रभावी तरीके (cold wave health hazards)। अधिक जानकारी के लिए हेल्थशॉट्स के इस लिंक पर क्लिक करें: शीत लहर में बरती लापरवाही, तो इन 6 बीमारियों के लिए रहें तैयार, जानिए कैसे रखना है अपना ध्यान
SOURCE : LIVE HINDUSTAN