Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
लोगों के बीच पलक तिवारी।

अभिनेता इब्राहिम अली खान ने मुंबई में फिल्म ‘द भूतनी’ की स्क्रीनिंग के दौरान सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब अगर आप सोच रहे हैं कि वो तो फिल्म का हिस्सा भी नहीं थे तो आखिर इस स्क्रीनिंग में क्या कर रहे थे तो हम आपके इस डाउट को दूर कर देते हैं। श्वेता तिवारी की बेटी और एक्ट्रेस पलक तिवारी को सपोर्ट करने के लिए इब्राहिम अली खान पहुंचे थे। जैसे ही उन्हें इस स्क्रीनिंग में साथ देखा गया, एक बार फिर दोनों के बीच रोमांस और रिलेशनशिप की अटकलें तेज हो गईं। इब्राहिम अली खान का वीडियो वायरल होते ही लोग अलग-अलग किस्से-कहानियां फिर से गढ़ने लगे। वैसे गौर करने वाली बात ये है कि हाल ही में दोनों ही अपने रिश्ते को स्वीकार करने से मना कर चुके हैं और इनका कहना है कि ये सिर्फ अच्छे दोस्त ही हैं। अब इब्राहिम को इस इवेंट में देख रूमर्ड कपल के फैंस काफी खुश हैं। 

दोनों नहीं दिखे साथ, फिर भी दिखा प्यार

बुधवार को इब्राहिम को पलक की फिल्म की स्क्रीनिंग में उनका साथ देते हुए देखा गया, जिसमें उनकी मां श्वेता तिवारी और उनके सौतेले भाई रेयांश कोहली भी मौजूद थे। इब्राहिम ने आउटिंग के लिए एक स्लीक ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम को चुना, लेकिन फोटोग्राफरों को पोज दिए बिना ही वो तेजी से थिएटर में एंट्री किए। वो बिल्कुल लो प्रोफाइल मिजाज में नजर आए। खास बात यह रही कि इब्राहिम ने पलक के साथ फोटो खिंचवाने से परहेज किया। पलक हरे रंग के आउटफिट में खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस ने अपनी मां और भाई के साथ खुशी से पोज दिए। वहीं फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद भी दोनों दूर दूर ही दिखे। 

भाई के साथ दिखी खास बॉन्डिंग

वैसे स्क्रीनिंग के एक वीडियो में इब्राहिम को पलक के भाई रेयांश के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। इसमें वे हंसते हैं, हाई-फाइव करते हैं और मस्ती भरे पल साझा करते हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ पूरी तरह से सहज लग रहे थे, यहां तक ​​कि वे मजेदार हाथ के इशारे और प्यारी हंसी भी साझा कर रहे थे। वीडियो वर्चुअल दुनिया में दिल जीत रहा है, कई सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी बना रहे हैं। इसी वीडियो में पीछे पलक भी अपने दोस्तों से मिलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का अलग रिएक्शन सामने आ रहा है। एक शख्स ने लिखा, ‘छिपाए नहीं छिप रहा प्यार’, एक और शख्स ने लिखा, ‘गर्लफ्रेंड के भाई से भी इतना प्यार।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘प्यार हो तो इब्राहिम और पलक जैसा।’

अक्सर दिखते हैं साथ

अपने रिश्ते की पुष्टि न करने के बावजूद इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी की लगातार साथ नजर आते हैं। पब्लिक इवेंट से लेकर डेट नाइट पर भी दोनों को एक साथ देखा जाता है। इसी के चलते इनके अफेयर की खबरें बॉलीवुड के गलियारों में फैली हुई हैं। पिछले कुछ समय से इब्राहिम के बारे में यह अफवाह थी कि वह श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी पलक तिवारी को डेट कर रहे हैं, लेकिन फिल्मफेयर से बात करते हुए इब्राहिम ने आखिरकार डेटिंग की अफवाहों पर सफाई दी और स्पष्ट किया कि क्या वे सिर्फ दोस्त हैं। वैसे गौर करने वाली बात ये है कि दोनों साथ में गोवा और मालदीव वेकेशन भी मना चुके हैं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV