Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
विराट कोहली

भारत के लिए टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 10000 रन सिर्फ दो बल्लेबाजों ने ही बनाए हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम शामिल हैं। खास बात ये है कि इसमें विराट कोहली के पास भी शामिल होने का मौका था। लेकिन वह इससे चूक गए हैं। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने रिटायरमेंट ऐसे समय में लिया है, जब इंग्लैंड दौरा बिल्कुल सामने था।

टेस्ट क्रिकेट में पूरे नहीं कर पाए 10000 रन

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अभी तक कुल 14181 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम पर 51 शतक दर्ज हैं। वहीं उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैचों में कुल 9230 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में वह 10000 रन पूरे करने से सिर्फ 770 रन दूर थे। अगर वह टेस्ट से संन्यास नहीं लेते और टेस्ट में 10000 रन पूरे कर लेते, तो वह भारत के लिए टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में दस हजार से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाते, लेकिन ऐसा हो ना सका।

साल 2011 में किया था डेब्यू

विराट कोहली ने साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में अपनी जगह बनाई और सबसे बड़े सुपर स्टार बनकर उभरे। साल 2014 में वह भारतीय टेस्ट टीम के परमानेंट कैप्टन भी बन गए थे। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कुल 40 जीते और विदेशी धरती पर अपना लोहा मनवाया। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान रहे।

विदेशी धरती पर किया कमाल

विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर विदेशों में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट कप्तान के तौर पर दो टेस्ट जीते और इंग्लैंड में तीन मैच जीते। वह भारत के लिए विदेशों में सबसे ज्यादा 16 टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान रहे।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV