Source :- KHABAR INDIATV
अमिताभ बच्चन की ‘सूर्यवंशम’
अक्सर जब हम सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की बात करते हैं तो सबसे पहले लोगों के दिमाग में ‘शोले’, ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ और ‘बाहुबली’ जैसी कई फिल्में याद आती हैं। लेकिन, हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो फ्लॉप होने के बावजूद भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली बॉलीवुड मूवी है। जी हां, आपने सही पढ़ा। सोनी मैक्स और यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्म की लिस्ट में इस फिल्म का नाम शामिल है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं। उसमें बॉलीवुड के महानायक डबल रोल में दिखाई दिए थे जो पिछले पांच दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे हैं। इस फिल्म का एक-एक सीन से लेकर डायलॉग तक बच्चे-बच्चे को रट हुए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई ये मल्टीस्टारर फिल्म
तमिल फिल्म की फ्लॉप हिंदी रीमेक अमिताभ बच्चन स्टारर ‘सूर्यवंशम’ 21 मई 1999 को रिलीज हुई थी। बिग बी के डबल रोल वाली इस फिल्म को भला कौन भूल सकता है। टीवी पर ‘सूर्यवंशम’ इतनी बार टेलीकास्ट हो चुकी है कि लोग इसकी कास्ट के बारे में सुनकर इसकी कहानी बता सकते हैं। फ्लॉप होने के बावजूद भी इस फिल्म को कल्ट क्लासिक माना जाता है और रिलीज के सालों बाद भी आपको यह फिल्म किसी न किसी टीवी सैटेलाइट चैनल पर स्ट्रीम होती हुई मिल ही जाएगी। सत्यनारायण द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ सौंदर्या, जयसुधा, रचना बनर्जी, अनुपम खेर और कादर खान भी नजर आए थे। इस मूवी से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन निराशाजनक कमाई ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
टीवी पर सालों से राज कर रही ये फ्लॉप फिल्म
7 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में सिर्फ 12 करोड़ रुपये कमाए। भारत में फिल्म की सिर्फ 40 लाख टिकटें बिक पाईं। हालांकि, ‘सूर्यवंशम’ की किस्मत तब बदल गई जब इसका सैटेलाइट प्रीमियर सोनी मैक्स पर हुआ। पिछले 26 सालों में यह फिल्म अनगिनत बार टीवी चैनल पर स्ट्रीम हो चुकी है। हालांकि, ‘सूर्यवंशम’ सिनेमाघरों में पैसा कमाने में असफल रही, लेकिन सोनी मैक्स पर इसके लगातार प्रसारण के कारण इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया। हर रविवार को टीवी पर ठाकुर भानु प्रताप सिंह का जलवा देखने को मिलता है।
SOURCE : KHABAR INDIATV