Source :- LIVE HINDUSTAN

Home Remedies For Hives: यह समस्या कुछ दिनों में अपने आप ठीक भी हो जाती है। लेकिन कुछ मामलों में इसका असर लंबे समय तक बना रह सकता है। अगर आप भी पित्ती उछलने की समस्या से परेशान हैं और इससे जल्द राहत पाने का कोई असरदार उपाय खोज रहे हैं तो ये देसी उपाय आपकी मदद कर सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 09:36 AM
share Share
Follow Us on

मौसम बदलते ही सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याएं भी व्यक्ति को परेशान करने लगती हैं। ऐसी ही एक समस्या का नाम पित्ती उछलना है। दरअसल, पित्ती उछलने की समस्या, त्वचा से जुड़ा एक एलर्जिक रिएक्शन है। इसका कारण हिस्टामाइन नाम के हार्मोन को माना जाता है। पित्ती की समस्या को मेडिकल भाषा में हाइव्स (Hives) या अर्टिकैरिया (Urticaria) कहा जाता है। जबकि आम भाषा में लोग इसे शीतपित्त, छपाकी या ददोरे के नाम से जानते हैं। इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति को त्वचा पर जलन, दर्द, और खुजली महसूस होने के साथ त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते भी उभर आते हैं। हालांकि, यह समस्या कुछ दिनों में अपने आप ठीक भी हो जाती है। लेकिन कुछ मामलों में इसका असर लंबे समय तक बना रह सकता है। अगर आप भी पित्ती उछलने की समस्या से परेशान हैं और इससे जल्द राहत पाने का कोई असरदार उपाय खोज रहे हैं तो ये देसी उपाय आपकी मदद कर सकते हैं।

पित्ती की समस्या से राहत देंगे ये देसी उपाय

अदरक का सेवन

अदरक में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो दर्द और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर खुजली और चकत्तों को कम करने में मदद कर सकते हैं। अदरक के इस उपाय को करने के लिए आप दिन में दो से तीन बार अदरक की चाय का सेवन कर सकते हैं।

विच हेजल लोशन

विच हेजल लोशन में मौजूद एस्ट्रिंजेंट गुण त्वचा को साफ करके जलन और खुजली की परेशानी में राहत देता है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पित्ती से होने वाली सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं।

हल्दी

हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-हिस्टामाइन गुण मौजूद होते हैं। बता दें, हिस्टामाइन नाम का हार्मोन ही पित्ती उछलने का मुख्य कारण होता है। ऐसे में पित्ती से राहत पाने के लिए हल्दी का ये उपाय आपके काम आ सकता है। इस उपाय को करने के लिए एक गिलास पानी में हल्दी पाउडर मिलाकर दिन में दो बार पिएं। इसके अलावा हल्दी का पेस्ट बनाकर त्वचा पर सीधे भी लगाया जा सकता है। इस उपाय को दिन में दो बार करें। कई बार कुछ लोगों को हल्दी से एलर्जी होती है, ऐसे में त्वचा पर हल्दी लगाने से पहले इसका पैच टेस्ट जरूर करें।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN