Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/18/1200x900/asf_1747585799320_1747585803054.jpg

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से इस हीरोइन कर दिया था बाहर। बाद में ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस बारे में एक्टर ने अपने शो बिग बॉस में बताया था।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
सलमान खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म से इस हीरोइन को कर दिया था बाहर, खुद बताई थी वजह

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ कई हीरोइन ने अपना फिल्मी डेब्यू किया है। कईयों को सलमान के नाम से इंडस्ट्री में पहचान बनाने में मदद मिली। लेकिन क्या आप जानते हैं जहां दबंग एक्टर कईयों के लिए गॉड फादर बने वहीं एक ऐसी भी हीरोइन है जिसे उन्होंने अपनी ही फिल्म बाहर करवा दिया था। ये किस्सा तो अजीब जरूर है लेकिन सच है। मामला साल 2016 में आई फिल्म सुल्तान से जुड़ा है। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने लीड हीरोइन का किरदार निभाया था। वो फिल्म में एक पहलवान के किरदार में थीं। लेकिन अनुष्का के नाम पर विचार करने से पहले ये फिल्म एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के पास गई थी।

इस हीरोइन को कर दिया था बाहर

सलमान खान की फिल्म सुल्तान के लिए लिए मृणाल ठाकुर के नाम पर विचार किया गया था। एक्ट्रेस, दबंग खान के पनवेल वाले फार्महाउस पर फिल्म से जुड़ी बातचीत के लिए भी गईं थीं। लेकिन सलमान को लगा उनको फिल्म की हीरोइन एक पहलवान है और मृणाल उस समय पहलवान जैसी दिख नहीं रही थी। इसलिए सलमान ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया। इस बारे में खुद एक्टर ने बिग बॉस के दौरान बताया था। मृणाल और शाहिद कपूर अपनी फिल्म जर्सी प्रोमोट करने बिग बॉस के मंच पर पहुंचे थे। इस दौरान सलमान ने मृणाल से जुड़ा ये किस्सा शेयर किया था।

ब्लॉकबस्टर थी फिल्म

बता दें, अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म सुल्तान ने सलमान खान और अनुष्का शर्मा के करियर को एक बड़ी उछाल दी थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म की कहानी ने ऑडियंस को इम्प्रेस किया। सलमान को कुश्ती लड़ते देख उनके फैंस भी खुश हुए। हालांकि, इस फिल्म के बाद अनुष्का और सलमान ने दोबारा किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN