Source :- LIVE HINDUSTAN

Shapewear For Ethnic Dress: साड़ी, लहंगा या फिर कुर्ते के साथ कौन सा शेपवियर पहना जाएगा। जानें शेपवियर की पूरी जानकारी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on

साड़ी हो, सूट हो या फिर लहंगा, महिलाएं कई बार खुद को बल्जी और अनफिट सा देखती हैं। लेकिन खुद की फिगर को लेकर परेशान होने या काॉन्फिडेंस कम करने की जरूरत नही है। क्योंकि इन सारे एथनिक वियर के नीचे आप सही शेपवियर पहनकर सीमलेस और परफेक्ट लुक पा सकती है। अगर आप कन्फ्यूज हैं कि साड़ी से लेकर लहंगा या कुर्ते के नीचे कौन से शेप वियर पहन सकते हैं। तो जान लें एक्सपर्ट के सजेशन।

साड़ी के साथ कौन सा शेपवियर पहनें

साड़ी में अपने कमर और हिप के पास सीमलेस लुक चाहती हैं तो साड़ी शेपवियर बेस्ट ऑप्शन है।

लहंगे के साथ कौन सा शेपवियर पहनें

लहंगे में अगर सीमलेस लुक चाहती हैं। साथ ही हिप और कमर के पास बल्ज ना नजर आए तो हाई वेस्ट टमी टकर या हाई वेस्ट पैंटीज को पहन सकती हैं जो केवल हिप के पास आकर खत्म हो जाते हैं और आपके कमर के पास वाले हिस्से को सीमलेस दिखाती हैं।

कुर्ते के साथ कौन सा शेपवियर पहनें

कुर्ते के साथ सीमलेस कंट्रोल शॉट्स को पहन सकती हैं। ये जांघों के साथ ही टमी और कमर को सीमलेस लुक देने में मदद करते हैं। और किसी तरह की पैंटी लाइन भी विसिबल नहीं होती है। और भी ज्यादा शेप सही पाने के लिए आप फुल बॉडी शेपवियर को भी पहन सकती है। इससे कमर से लेकर हिप तक कुर्ते में और अच्छे से डिफाइन होती है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN