Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/10/1200x900/Rupali_ganguly_ceasefire_1746896952284_1746896960901.png

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के ऐलान के बाद अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सीजफायर तो ठीक है, लेकिन ऐसे लोगों को नहीं छोड़ना चाहिए जो भारत में बैठकर पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहे थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
सीजफायर ऐलान के बाद किस पर भड़कीं रुपाली? कहा- कई लोगों के असली चेहरे सामने आ गए

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर कई सिलेब्स के रिएक्शन आए हैं। अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी सीजफायर को लेकर प्रतिक्रिया ही है। उन्होंने कहा कि सीजफायर तो ठीक है, लेकिन उन लोगों को नहीं छोड़ना चाहिए जो भारत में बैठकर पाकिस्तान के सपोर्ट में प्रोपेगेंडा फैला रहे थे। उन्होंने लिखा कि इस मुश्किल वक्त में बहुत से लोगों के असली चेहरे सामने आए हैं।

क्या बोलीं रुपाली गांगुली?

रुपाली ने ट्वीट में लिखा- “सीजफायर ठीक है! लेकिन ऐसे लोगों को नहीं छोड़ना चाहिए जिन लोगों ने भारत में बैठकर पाकिस्तान के सपोर्ट में प्रोपेगेंडा फैलाने में मदद कर रहे थे। इस मुश्किल वक्त में कई लोगों के असली चेहरे सामने आए हैं, चाहे मीडिया ऑर्गेनाइजेशन्स हों, चाहे राजनेता या इंफ्लुएंसर्स। आंखें खुल गई हैं।”

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?

रुपाली के इस पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आए हैं। एक यूजर ने लिखा- आपके साथ सहमत हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बिलकुल, लेकिन कुछ दिन बाद लोग सबकुछ भूल जाएंगे। वहीं, बहुत से लोगों ने ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तान कभी सुधरने वाला नहीं है।

बता दें, शनिवार को भारत और पाकिस्तान दोनों सीजफायर के लिए मान गए थे। हालांकि, सीजफायर ऐलान के कुछ घंटों बाद ही कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने कुछ इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN