Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
विराट कोहली

आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम के पास विराट कोहली जैसा सुपर स्टार बल्लेबाज है, तो भुवनेश्वर कुमार जैसा अनुभवी गेंदबाज भी। हर डिपार्टमेंट में आरसीबी की टीम मौजूदा सीजन में विरोधी टीमों से एक कदम आगे खड़ी मिली है। वह मौजूदा समय में प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।

RCB ने होम ग्राउंड से बाहर जीते 6 मैच

आईपीएल में ज्यादातर टीमें होम ग्राउंड में अच्छा करती है, लेकिन घर के बाहर मैचों में उनका रिकॉर्ड खराब रहता है। लेकिन मौजूदा सीजन में आरसीबी की कहानी बदली हुई नजर आ रही है। आईपीएल में मौजूदा सीजन में आरसीबी की टीम ने अभी तक अपने होम ग्राउंड से बाहर 6 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। अभी उसका अपने घर से बाहर एक मैच बचा हुआ है, जो उसे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 9 मई को लखनऊ में खेलना है। आईपीएल के एक सीजन में लीग स्टेज में होम ग्राउंड से बाहर हर एक टीम 7 मुकाबले खेलती है।

बेहतरीन रिकॉर्ड बनाने का मौका

अगर आरसीबी ये मुकाबला भी जीत लेती है, तो वह लीग स्टेज में एक आईपीएल सीजन में अपने घर से बाहर सभी मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। अभी तक कोई भी टीम आईपीएल के लीग स्टेज में एक सीजन में अपने होम ग्राउंड से बाहर सभी मैच नहीं जीत पाई है। आरसीबी के पास ये बड़ा कीर्तिमान बनाने का सुनहरा मौका है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2012 में होम ग्राउंड से बाहर से कुल 10 मुकाबले खेले (दो प्लेऑफ मैच भी शामिल) थे, जिसमें से टीम को लीग स्टेज में एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था, तब केकेआर की टीम जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार गई थी।

Points Table में पहले नंबर पर है RCB की टीम

मौजूदा सीजन में आरसीबी की टीम ने अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 में जीत दर्ज की है और 3 मैच हारे हैं। 14 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.521 है। वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है। मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में उसका पहुंचना लगभग तय है।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV