Source :- NEWS18
Last Updated:April 21, 2025, 07:47 IST
Ramayan: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में यश रावण के रोल में नजर आएंगे और वो शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. एक्टर ने फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ करने से पहले महाकालेश्वर मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया.
यश ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.
हाइलाइट्स
- यश ने रामायण में रावण की भूमिका के लिए शूटिंग शुरू की.
- फिल्म में रणबीर कपूर, सनी देओल, रवि दुबे और साई पल्लवी भी हैं.
- रामायण का पहला हिस्सा 2026 और दूसरा 2027 में रिलीज होगा.
नई दिल्ली. नितेश तिवारी की रामायण को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा तेज है. इस फिल्म में सितारों की पूरी टोली नजर आने वाली है. साउथ के सुपरस्टार यश फिल्म में ‘रावण’ के रोल में नजर आने वाले हैं और उन्होंने अपने पार्ट की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म का शुभारंभ करने से पहले एक्टर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और उन्होंने भगवान के आगे माथा टेक आशीर्वाद लिया.
नितेश तिवारी ने अपनी अपकमिंग फिल्म में यश, रणबीर कपूर, सनी देओल, रवि दुबे और साई पल्लवी जैसे शानदार कलाकारों को कास्ट किया है. पिंकविला की लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में रावण के रोल में नजर आ रहे यश ने अपने पार्ट की शूटिंग शुरू कर दी है. एक्टर रामायण का अहम हिस्सा होने के साथ ही फिल्म का सह-निर्माण भी कर रहे हैं. वो इस हफ्ते से मुंबई में अपने सोलो सीक्वेंस की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.
नई शुरुआत से पहले लिया ईश्वर का आशीर्वाद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केजीएफ स्टार ने अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक के एक महत्वपूर्ण शेड्यूल को पूरा कर लिया है और अब वो रामायण की पौराणिक दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं. सुपरस्टार यश ने अपनी परंपरा को कायम रखते हुए फिल्म की शूटिंग से पहले उज्जैन के प्रतिष्ठित श्री महाकालेश्वर मंदिर में माथा टेका.
दो हिस्से में आएगी ‘रामायण’
नितेश तिवारी की ये मच अवेटेड फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. फिल्म का पहला हिस्सा साल 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगा और दूसरा हिस्सा साल 2027 में दिवाली के मौके पर आएगा. फिल्म में हनुमान के रोल में नजर आने वाले सनी देओल इस साल जून से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे.
अब अगर यश की बात करें तो, केजीएफ और केजीएफ: चैप्टर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद, अब एक्टर ‘टॉक्सिक’ लेकर आ रहे हैं. उनकी ये फिल्म अगले साल रिलीज के लिए तैयार है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18