Source :- LIVE HINDUSTAN
सूट में एड करें स्टाइल का टच
ज्यादातर इंडियन लेडीज डेली वियर के लिए सूट पहनना पसंद करती हैं। एक तो ये देखने में काफी फैंसी लगते हैं और पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होते हैं। अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में कुछ नए सूट एड करने की सोच रही हैं, तो ये फैंसी नेकलाइन आपको जरूर देख लेनी चाहिए। अब सूट को वही सिंप, प्लेन और बोरिंग रखने में बजाए क्यों ना आप उसमें थोड़ा सा स्टाइल एड करें। यहां दिए गए ये स्टाइलिश डिजाइन, आपके सूट में यही स्टाइल का टच एड करेंगे। (All Image Credit: Pinterest)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN